राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। मेहमान टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 352/7 का स्कोर खड़ा दिया है। टीम इंडिया इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 286 रन बना पाई और मुकाबले को 66 रनों से गंवा दिया ।
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वॉर्नर ने मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े तो दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और मार्श के बीच 137 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। मिचेल मार्श 96 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए, अपने शतक से चूक गए। मार्श ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाये। जबकि स्मिथ ने 74 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
मध्यक्रम में मेहमान टीम के लगातार विकेट गिरे लेकिन एक छोर पर मार्नस लैबुशेन ने पारी को संभाले रखा। एलेक्स कैरी ने 11 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 5 रन और कैमरन ग्रीन ने 9 रन बनाकर फ्लॉप रहे। अंतिम ओवरों में लैबुशेन ने कप्तान कमिंस के साथ मिलकर 46 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम का स्कोर 350 से ऊपर पहुँचाया। मार्नस लैबुशेन ने 72 रनों की लाजवाब पारी खेली, जबकि कमिंस ने 19 रन बनाये। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शानदार शुरुआत रही कप्तान रोहित शर्मा के साथ वाशिंगटन सुंदर सलामी बल्लेबाज करने उतरे और दोनों ने मिलकर 74 रन जोड़े। सुंदर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहित और विराट के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 57 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हो गए जबकि कोहली ने 56 रनों के योगदान दिया। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए। अंतिम ओवरों में रविन्द्र जडेजा ने 35 रनों की जूझारू पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट प्राप्त की। भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।