टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। तीसरे मुकाबले से पहले हुए टॉस को मेहमान टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया में एक अहम बदलाव हुआ है तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 बड़े बदलाव अपनी टीम में किये है।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद बताया कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इस मुकाबले को नहीं खेल रहे है। उनके स्थान पर प्लेइंग XI में आवेश खान को मौका मिला है, क्योंकि मुकेश कुमार अपनी शादी के लिए गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जेसन बेहर्नडोर्फ और केन रिचर्डसन को टीम में जगह दी है। इन खिलाड़ियों को एडम जाम्पा, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शोर्ट और शॉन एबोट के स्थान पर जगह मिली है।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, इशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान), ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, केन रिचर्डसन, नाथन एलिस, जेसन बेहर्नडोर्फ, तनवीर सांघा।
पिच और मौसम की जानकारी
देश के नॉर्थ ईस्ट में बसे इस स्टेडियम के पिछले तीन मुकाबलों में से केवल 2 बार ही नतीजा निकल पाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 साल पहले हुए टी20 मुकाबले में भारत को मात दी थी तो भारतीय टीम ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए हाईस्कोरिंग मुकाबले को अपने नाम किया था। ऐसे में इस मैदान पर रनों की बौछार देखने को मिल सकती है।