कानपुर टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी 234/7 पर घोषित कर दी और पहली पारी की बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड के सामने 284 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम ने स्टंप्स के समय तक एक विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए थे और क्रीज़ पर टॉम लैथम (2) तथा विल सोमरविल (0) मौजूद थे। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी 280 रन की जरूरत है।
पहला सत्र
भारत ने कल के स्कोर 14/1 से आगे खेलना शुरू किया तथा मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने 30 रन जोड़े। इस जोड़ी को जेमिसन ने पुजारा को 22 रन के निजी स्कोर पर आउट करके तोड़ा। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। कप्तान अजिंक्य रहाणे (4), मयंक अग्रवाल (17) तथा रविंद्र जडेजा (0) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। लंच तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर (18) और रविचंद्रन अश्विन (20) रन बनाकर मौजूद थे। इस सत्र में भारत ने 27 ओवर में 70 रन बनाये और चार विकेट गंवाए।
दूसरा सत्र
लंच के बाद श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी को जेमिसन ने तोड़ा। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े। अश्विन 103 रन के स्कोर पर 32 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिद्धिमान साहा ने अय्यर का बखूबी साथ दिया और दोनों ने तेजी से रन बनाये। इस बीच अय्यर ने 109 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़ लिए थे लेकिन चाय से पहले आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर 167 रन के स्कोर पर 65 रन बनाकर आउट हुए। इस सत्र में 28.2 ओवर का खेल हुआ और भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाये। चाय तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन था और क्रीज़ पर साहा 22 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरा सत्र
भारत ने अंतिम सत्र में 167/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और टीम के लिए रिद्धिमान साहा और अक्षर पटेल ने 124 गेंदों में 64 रन की साझेदारी की। साहा 61 रन तथा अक्षर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर घोषित कर दी और जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में कीवी टीम के लिए साउदी और जेमिसन ने 3-3 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 3 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। विल यंग 2 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। स्टंप्स के समय कीवी टीम का स्कोर 4 ओवर में 4/1 था।