बांग्लादेश दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, कई युवा खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

England v India - ICC Women
ऋचा घोष और रेनुका ठाकुर को ड्रॉप करने का कारण नहीं बताया गया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) इस महीने एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश (BAN-W vs IND-W) का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश और भारत के बीच 9 जुलाई से टी20 सीरीज और 16 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा।

भारतीय महिला टीम में से कई युवा खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है जिसमें ऋचा घोष (Richa Ghosh), रेनुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) और राधा यादव (Radha Yadav) का नाम सबसे ऊपर गिना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को बाहर करने की भी जानकारी नहीं दी है। पिछले कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी उम्दा रहे हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

भारतीय टीम ने अपनी टी20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। साथ ही वनडे टीम में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम इंडिया के कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर होंगी तो उपकप्तान स्मृति मंधाना को दी गई है। उमा छेत्री को दोनों सीरीज के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। प्रिया पुनिया की टीम इंडिया में वापसी हुई है, तो स्नेह राणा को केवल वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मीनू मनी को नए चेहरों के रूप में टीम में जगह मिली है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी , मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी, मिन्नू मनी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications