भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) आगामी इंग्लैंड दौरे पर 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा लेगी। लम्बे अरसे बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के फैसले के बाद महिला टीम टेस्ट मैच खेलेगी और इस मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम की नई जर्सी का अनावरण भी कर दिया है। टीम इंडिया की नई जर्सी के अनावरण पर सभी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, जिसमें झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami), मिताली राज (Mithali Raj), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) शामिल थे। इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने एक-एक करके सभी युवा खिलाड़ियों को उनकी नई टेस्ट जर्सी प्रदान की।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन सभी महिला खिलाड़ियों की फोटो साझा की है, जिसमें झूलन गोस्वामी और मिताली राज युवा खिलाड़ियों को जर्सी देती हुई नजर आई, तो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने नई जर्सी से नवाजा है। भारतीय महिला टीम साल 2014 के बाद पहला टेस्ट मैच खेलेगी। साल 2014 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही टेस्ट मैच में शिरकत की थी। इस मैच में भारतीय टीम ने एक पारी व 34 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था। तक़रीबन 6 साल बाद भारतीय महिला टीम एक बार सफ़ेद कपड़ों में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने साल 2014 में ही एक टेस्ट मैच खेला था और उसमें भी 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
जेमिमा रोड्रिग्स ने टेस्ट जर्सी को लेकर लिखा भावुक सन्देश
जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने टेस्ट जर्सी मिलने के बाद इन्स्टाग्राम पर भावुक सन्देश लिखा और कहा कि आज हमें रमेश सर ने टीम मीटिंग के लिए बुलाया और हमें भारतीय महिला टीम का इतिहास भी बताया। शुरुआत से लेकर अब तक जिन खिलाड़ियों की वजह से आज टीम है और उस टीम का हम हिस्सा हैं, उनकी चुनौतियों को हमारे सामने दिखाया गया। मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने हमारे साथ जो अनुभव बांटा है, वह इसी विरासत का हिस्सा है। हम सभी ने सोचा कि हमारा सबसे बड़ा दायित्व यह है कि हमें उन खिलाड़ियों का सम्मान रखना है, जो हम से पहले आये थे। हमें अब इस टेस्ट जर्सी को एक अच्छे मुकाम पर पहुँचाना है।