टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) लम्बे वक्त से बाहर चल रहे हैं। हालाँकि, टीम में वापसी करने के लिए वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और आईपीएल के दौरान भी वह एक्शन में नजर आते हैं। इस बीच मयंक क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं जिसकी एक झलक उनकी सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट में देखने को मिली।
दरअसल, 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में मयंक परिवार के साथ मिलकर माता वैष्णो की यात्रा पर निकले नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पीले रंग का कुर्ता और काले रंग की पैंट पहन रखी है, जबकि माथे पर तिलक लगा हुआ है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
माँ वैष्णो देवी यात्रा, जय माता दी।
गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल आखिरी बार कर्नाटक की महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेंगलुरु ब्लास्टर्स की अगुवाई की थी। अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा था। इवेंट में खेले 10 मैचों में टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई थी, जबकि नौ मैचों में बेंगलुरु को मुँह की खानी पड़ी थी। हालाँकि, कप्तान के तौर पर मयंक का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा था।
टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने 28.10 की औसत से 281 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.49 का रहा और अग्रवाल के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, 105 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।
मयंक अग्रवाल का अंतरराष्ट्रीय करियर
32 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। टेस्ट फॉर्मेट में मयंक ने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाये हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके बल्ले से 86 रन निकले हैं। मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च, 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।