भारतीय (India Cricket Team) क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 2024 काउंटी सीजन में नॉर्थेम्प्टनशायर (Northamptonshire Cricket Team) के लिए खेलने लौटेंगे। क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। पृथ्वी शॉ की काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) और वनडे कप (Odi Cup) में खेलने की उपलब्धता पर पुष्टि हो चुकी है।
पृथ्वी शॉ 2023 में नॉर्थेम्प्टनशायर के साथ केवल चार मैच खेल सके क्योंकि घुटने की चोट के कारण उनका सीजन जल्दी समाप्त हो गया। मगर उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। पृथ्वी शॉ ने चार मैचों में 429 रन बनाए, जिसमें वनडे कप में समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रन की रिकॉर्ड पारी शामिल है।
पृथ्वी शॉ ने बताया कि अगले सीजन के लिए अन्य काउंटी टीमों ने उनसे संपर्क किया, लेकिन उन्होंने नॉर्थेम्प्टनशायर के साथ रुकने का फैसला किया है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले पृथ्वी शॉ ने कहा, 'मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा कि टीम को जीत दिलाने में मदद करूं और चोटिल होकर इतनी जल्दी लौटना निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट के बाद कुछ टीमों ने मुझसे अगले साल खेलने के लिए संपर्क किया, लेकिन मेरा मानना है कि मुझे नॉर्थेम्प्टनशायर के साथ बहुत कुछ हासिल करना है। उन्होंने मुझे इस साल मौका दिया और वापस आने के लिए मैं बहुत खुश हूं।'
नॉर्थेप्टनशायर के प्रमुख कार्यकारी रे पेन ने कहा, 'हमने देखा कि पृथ्वी शॉ ने इस साल कम समय में प्रभाव बनाया और समर्थकों ने उन्हें कितनी अच्छी तरह स्वीकार किया। हमने अगले साल के लिए उनकी सेवाएं सुरक्षित की हैं और यह बहुत संतुष्टिदायक बात है। मेरे ख्याल से वो वापसी के लिए बेकरार है और हम भी उन्हें दोबारा अपनी टीम में लाना चाहते हैं।'
हेड कोच जॉन सेडलर ने कहा, 'पृथ्वी शॉ काफी प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने कम समय में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया। वो यहां लंबे समय तक नहीं रुके, जिसके कारण काफी निराश हैं। चोट के कारण उनका कार्यकाल जल्दी समाप्त हो गया। वो कुछ लाल गेंद के मैच भी खेलना चाहते थे। इसलिए अगले साल उन्हें मौका देना हमारे लिए शानदार बात है।'