रोहित शर्मा और इशान किशन ने 40 साल बाद दोहराया वर्ल्ड कप का अनचाहा रिकॉर्ड, टीम इंडिया की खराब शुरुआत

India Cricket WCup
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशान किशन (Ishan Kishan) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वर्ल्ड कप इतिहास में यह दूसरी बार है जब भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले यह घटना 1983 वर्ल्ड कप में हुई थी।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले इशान किशन स्टार्क की गेंद पर कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे। वहीं इसके बाद रोहित शर्मा को हेजलवुड ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वहीं साल 1983 वर्ल्ड कप की बात करें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में भारत के दिग्गज पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत शून्य पर आउट हुए थे। हालांकि भारत के लिए इस मैच में कपिल देव ने कमाल करते हुए 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी।

19 साल बाद वनडे फॉर्मेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट

वहीं वर्ल्ड कप के अलावा वनडे मैचों की बात करें तो साल 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एडिलेड में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और संजय बांगर शून्य पर आउट हुए थे। चेन्नई में चल रहे मुकाबले में हालांकि भारत की शुरुआत काफी खराब रही है पर फैंस को पूरी उम्मीद है कि आने वाले बल्लेबाज टीम इंडिया की पारी को संभालेंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

भारत का यह वर्ल्ड कप का पहला मैच है ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में जीत के साथ अपने सफर का आगाज करना चाहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले को कैसे जीत पाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now