हर व्यक्ति के जीवन में उसके पिता का बहुत खास स्थान रहता है। ऐसे बहुत ही कम मौके आते हैं जब हमें अपने पिता को विश करने का अवसर मिलता है। आज 18 जून, रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर सभी लोग अपने पिता को विश कर रहे हैं। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं हैं। कई भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए दिल छूने वाले सन्देश के साथ अपने पिता को फादर्स डे की बधाई दी है। आइये इनमें से कुछ पर नजर डालें।सचिन तेंदुलकरक्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने दिवंगत पिता रमेश तेंदुलकर को फादर्स डे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों लोग नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे पिता प्यार करने वाले थे, सख्त नहीं। उन्होंने मुझे डराने की बजाय प्यार से हमेशा समझाया। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और वह मेरे लिए मेरी दुनिया थे। उनकी सोच, मूल्य और पालन-पोषण के उनके विचार अपने समय से बहुत आगे थे।' View this post on Instagram Instagram Postसूर्यकुमार यादवसूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉटटीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपने पापा अशोक कुमार के साथ दिख रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे पहले और हमेशा के लिए रियल लाइफ हीरो को हैप्पी फादर्स डे। मैं समय के साथ आपके प्यार, बलिदान और कड़ी मेहनत को ज्यादा से ज्यादा समझता हूं। लव यू डैड।'युवराज सिंहयुवराज सिंह की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉटसिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपने पिता योगराज सिंह के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर लगाई है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक और एकमात्र ड्रैगन सिंह को हैप्पी फादर्स डे। मुझमें कभी पीछे न हटने का विश्वास जगाने के लिए धन्यवाद।'केएल राहुल View this post on Instagram Instagram Postदाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरीं शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने पापा और ससुर सुनील शेट्टी को फादर्स डे की शुभकमनाएं दी हैं। तस्वीरों के कैप्शन में राहुल ने लिखा, 'मेरे जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण पुरुषों के प्यार, ज्ञान, शक्ति और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं। पिता दिवस की शुभकामाएं।'मोहम्मद सिराजमोहम्मद सिराज की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉटदाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फादर्स डे के मौके पर भावुक नजर आये। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपने दिवंगत पिता मोहम्मद गौस के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की।