इंग्लैंड की धरती पर RCB का पूर्व गेंदबाज मचाएगा गदर, प्रमुख टीम से किया करार

Photo Courtesy : BCCI
10 मई को सिद्दार्थ कौल अपना काउंटी डेब्यू कर सकते हैं (Photo Courtesy : BCCI)

Northamptonshire have signed the Indian seamer, Siddharth Kaul : भारत में इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांचा अपने चरम पर है लेकिन पिछले 3 संस्करण से किसी टीम का हिस्सा न बन पाए तेज गेंदबाज सिद्दार्थ कौल ने काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलना का फैसला किया है। इंग्लैंड में आयोजित काउंटी चैंपियनशिप में सिद्दार्थ कौल ने आगामी तीन मैचों के लिए नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। 33 वर्षीय भारतीय गेंदबाज ने अपने 83 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 284 विकेट झटके हैं और 16 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर के अगले तीन मुकाबले 10, 17 और 24 मई से शुरू हैं।

नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ने के बाद सिद्दार्थ कौल ने कहा कि, 'मैं नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए इंग्लैंड में आकर बहुत खुश हूं और टीम को मैच जिताने और टूर्नामेंट में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने में मदद करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि मैं मैच में किसी भी स्थिति में अपनी सकारात्मक मानसिकता और अनुभव लाऊंगा जिससे मैं अपनी टीम के साथियों को जीतने में मदद कर पाऊं।'

सिद्दार्थ कौल के साथ हुए करार पर नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के हेड कोच जॉन सडलेर ने ख़ुशी जताई और कहा कि, ' गेंदबाज के रूप में सिड के पास काफी अनुभव है, उन्होंने काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है और हमारी टीम में शामिल होने पर वह बड़ा प्रभाव डालने के लिए उत्सुक हैं।' सैडलर ने आगे कहा. “उन्होंने अपना घरेलू सीज़न भारत में समाप्त कर लिया है, जहां उन्होंने कुछ अच्छी फॉर्म हासिल की है, इसलिए उम्मीद है कि वह इस शानदार फॉर्म को हमारे साथ जारी रखेंगे।'

बता दें कि नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर ने अभी तक 4 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और सभी मुकाबले ड्रॉ रहे है। काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 2 की अंक तालिका में नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर 7वें स्थान पर मौजूद है। सिद्दार्थ कौल ने भारत के लिए 3 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में उन्होंने 55 मुकाबले खेले हाँ जिसमें 43 मैच सनराइजर्स हैदराबाद, 11 दिल्ली कैपिटल्स और 1 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications