वेस्टइंडीज में T20 World Cup के दौरान टीम इंडिया फिर होगी शर्मसार? पिछली बार हुआ था बुरा हाल, जानें आंकड़ों की जुबानी पूरी कहानी

India v Sri Lanka - ICC Men
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम तैयार

Indian Team in West Indies: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी कमर कस चुकी है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आईसीसी के इस मेगा इवेंट को दूसरी बार अपने नाम करने के लिए टीम मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। जहां टीम अपने सफर का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। हालांकि यह पहली बार नहीं होगा जब भारतीय टीम कैरेबियन धरती पर टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएगी।

भारत ने इससे पहले साल 2010 में कैरेबियन धरती पर टी20 वर्ल्ड कप खेला था। दरअसल, 2010 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के पास थी। वर्ल्ड कप 2024 में भी वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप का अमेरिका के साथ सह मेजबान है। ऐसे में आज हम भारतीय टीम के 2010 टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर नजर डालेंगे।

कैसा रहा था 2010 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने सफर का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ किया था। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 115/8 रन बनाए थे। जिसे भारतीय टीम ने 14.5 ओवर में 116/3 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया था। इस तरह भारत ने शानदार जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया था।

भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ। मुकाबले में सुरेश रैना ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 60 गेंद पर 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। रैना के शतक के दमपर भारत ने 20 ओवर में 186/5 रन बनाए थे। भारतीय टीम का यह लक्ष्य अफ्रीका के लिए भारी पड़ा और पूरी टीम 20 ओवर में 172/5 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

अफगानिस्तान और अफ्रीकी टीम को हराकर भारत ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। भारतीय टीम के फॉर्म ने फैंस के अंदर दूसरे वर्ल्ड कप खिताब की उम्मीद जगा दी थी। हालांकि सुपर-8 के मुकाबलों ने फैंस का दिल तोड़ दिया।

सुपर-8 में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ। मजबूत ऑस्ट्रेलायई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184/5 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाज महज 135 रनों पर सिमट गए। भारत को मुकाबले में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम मेजबान वेस्टइंडीज से भिड़ी। मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 155/9 रन ही बना सकी। भारत की यह सुपर-8 की लगातार दूसरी हार थी। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने फैंस का दिल तोड़ दिया था।

सुपर-8 में भारत का आखिरी मुकाबला श्रीलंका से हुआ। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 163/5 रन बनाए। यह मुकाबला रोमांचक हुआ लेकिन श्रीलंकाई टीम ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया। श्रीलंका ने मैच में भारत को 5 विकेट से मात दी थी। इस हार के साथ ही भारत का 2010 टी20 वर्ल्ड कप का सफर सुपर-8 के बाद समाप्त हो गया।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में भारतीय टीम का टी20 में प्रदर्शन

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम को 7 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अमेरिका की बात करें तो भारतीय टीम ने यहां अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को 5 जीत मिली है और 2 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications