वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई गई। टीम इंडिया में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। एक सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अजिंक्य रहाणे को टीम में रखा गया है। सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है।
भारतीय टीम में कुल 16 सदस्यों को शामिल किया गया है और बड़ी बात यह है कि चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा मुकेश कुमार का नाम भी इस टीम में शामिल है।
भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर , अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहने वाले केएस भरत को टीम में रखा गया है। उनके अलावा इशान किशन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं। नवदीप सैनी और उनादकट भी टीम में हैं। रहाणे को उपकप्तान बना दिया गया है।
इससे पहले ही कयास लगाये जा रहे थे कि पुजारा की जगह को खतरा है और ऐसा ही देखने को मिला। काफी समय तक काउंटी में खेलने के बाद भी पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में फ्लॉप रहे थे, दोनों पारियों में उनके रन देखने को नहीं मिले थे। टीम इंडिया को फाइनल में हार का समाना करना पड़ा था।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से खेलेगी। डोमिनिका में होने वाले इस मुकाबले के बाद त्रिनिदाद में 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज के तीन मैच और अंत में पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।