अपने समय के दिग्गज खिलाड़ियों वाली बहुप्रतीक्षित इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL 2024) के पहले सीजन का आयोजन 23 फरवरी से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें क्रिस गेल (Chris Gayle) तेलंगाना टाइगर्स की टीम की अगुवाई करेंगे। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) मुंबई चैंपियंस का नेतृत्व करेंगे, जबकि हर्शल गिब्स रेड कार्पेट दिल्ली की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी सुरेश रैना को वीवीआईपी उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि प्रवीण कुमार को राजस्थान लीजेंड्स और युसूफ पठान को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।
बता दें कि गेल, सहवाग, रैना, रजत भाटिया और प्रवीण कुमार जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान फैंस का मनोंरजन करते दिखेंगे। फैंस को खेल के सुपरस्टार्स को एक रोमांचक लीग में एक बार फिर मैदान में उतरते देखने का मौका मिलेगा।
इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024: कब देखें?
इस टूर्नामेंट का पहला मैच 23 फरवरी को मुंबई चैंपियंस और तेलंगाना टाइगर्स के बीच होगा। पहले दिन को छोड़कर बाकी दिन डबल हेडर होंगे। भारतीय समयानुसार दोपहर का मैच 2 बजे से शुरू होगा। वहीं, शाम में खेले जाना वाला मैच 7 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट के कुल 18 मैच खेले जायेंगे। 1 मार्च को लीग मुकाबले खत्म होंगे। इसके बाद दो मार्च को दोनों सेमीफाइनल खेले जायेंगे। वहीं, 3 मार्च को फाइनल मैच आयोजित होगा।
इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024: कहाँ देखें?
इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के सभी मैचों को यूरोस्पोर्ट चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स इस टूर्नामेंट के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग भी करेगा। इस लीग को आप ऑनलाइन फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये देख सकते हैं। फैंस उपरोक्त प्लेटफार्मों पर शानदार टूर्नामेंट के दौरान होने वाले एक्शन का आनंद उठा सकते हैं।