इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 का पूरा कार्यक्रम, सभी टीमों का स्क्वाड, मैचों का समय और लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यकम और स्क्वाड की जानकारी (PIC:IVPL)
इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का पूरा कार्यकम और स्क्वाड की जानकारी (PIC:IVPL)

भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) 23 फरवरी से शुरू होने वाली इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को इस अभियान की मेजबानी मिली है।

टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, मुंबई चैंपियंस, रेड कार्पेट दिल्ली, राजस्थान लीजेंड्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और तेलंगाना टाइगर्स शामिल हैं। प्रत्येक टीम लीग चरण में राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल पांच मुकाबले खेलेगी। टॉप चार टीमें टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 2 मार्च को खेले जायेंगे। वहीं, 3 मैच को ग्रैंड फाइनल खेला जायेगा।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हर्शल गिब्स रेड कार्पेट दिल्ली का नेतृत्व करेंगे, जबकि मुनाफ पटेल छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की कप्तानी करेंगे। वहीं, वीरेंदर सहवाग मुंबई चैंपियंस का नेतृत्व करेंगे। दूसरी तरफ एंजेलो परेरा राजस्थान लीजेंड्स के कप्तान होंगे, जबकि क्रिस गेल तेलंगाना टाइगर्स की अगुवाई करेंगे। सुरेश रैना को वीवीआईपी उत्तर प्रदेश का कप्तान बनाया गया है।

दुनियाभर के कई अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्रिकेटर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनमें असगर अफगान, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर, स्टुअर्ट बिन्नी, ड्वेन स्मिथ, रिकार्डो पॉवेल, दिलशान मुनावीरा, पीटर ट्रेगो और रजत भाटिया जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 पूरा कार्यक्रम और मैचों का समय (भारतीय समयानुसार)

23 फरवरी, शुक्रवार

मैच 1 - मुंबई चैंपियंस बनाम तेलंगाना टाइगर्स, शाम 7:00 बजे

24 फरवरी, शनिवार

मैच 2 - छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम रेड कार्पेट दिल्ली, दोपहर 2:00 बजे

मैच 3 - वीवीआईपी उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान लीजेंड्स, शाम 7:00 बजे

25 फरवरी, रविवार

मैच 4 - तेलंगाना टाइगर्स बनाम राजस्थान लीजेंड्स

मैच 5 - वीवीआईपी उत्तर प्रदेश बनाम रेड कार्पेट दिल्ली

26 फरवरी, सोमवार

मैच 6 - दिल्ली तेलंगाना टाइगर्स बनाम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश

मैच 7 - छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम मुंबई चैंपियंस

27 फरवरी, मंगलवार

मैच 8 -रेड कार्पेट दिल्ली बनाम मुंबई चैंपियंस

मैच 9 - तेलंगाना टाइगर्स बनाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स

28 फरवरी, बुधवार

मैच 10 - राजस्थान लीजेंड्स बनाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, दोपहर 2:00 बजे

मैच 11 - वीवीआईपी उत्तर प्रदेश बनाम मुंबई चैंपियंस, शाम 7:00 बजे

29 फरवरी, गुरूवार

मैच 12 - वीवीआईपी उत्तर प्रदेश बनाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, दोपहर 2:00 बजे

मैच 13 - राजस्थान लीजेंड्स बनाम रेड कार्पेट दिल्ली, शाम 7:00 बजे

1 मार्च, शुक्रवार

मैच 14 - राजस्थान लीजेंड्स बनाम मुंबई चैंपियंस, दोपहर 2:00 बजे

मैच 15 - रेड कार्पेट दिल्ली बनाम तेलंगाना टाइगर्स, शाम 7:00 बजे

2 मार्च, शनिवार

मैच 16 - पहला सेमीफाइनल, दोपहर 2:00 बजे

मैच 17 - दूसरा सेमीफाइनल, शाम 7:00 बजे

3 मार्च, रविवार

मैच 18 - फाइनल, शाम 7:00 बजे

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन कहाँ देखें?

फैंस इस टूर्नामेंट को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन देख पाएंगे। वहीं, यूरोस्पोर्ट पर इसका लाइव प्रसारण होगा।

इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग 2024 में सभी टीमों का स्क्वाड:

रेड कार्पेट दिल्ली

हर्शल गिब्स (कप्तान), असगर अफगान, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर, अभिमन्यु मिथुन, राजीव त्यागी, जितेंद्र कुमार, शाजिल बी, कपिल राणा, विक्रम धनराज बत्रा, बाबूराव यादव, आशु शर्मा, युजवेंदर सिंह, अमित शर्मा, आशीष शर्मा, मनविंदर बिसला, राकेश टंडेल, विक्रांत यादव, अमित तोमर

रिजर्व खिलाड़ी: पंकन त्यागी, दीपक सीएम केरल, मनीष त्यागी

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स

मुनाफ पटेल (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, ड्वेन स्मिथ, अमित पॉल, रोहित कुमार ध्रुव, धीरज जी नार्वेकर, आशीष शर्मा, मोहम्मद कलीम खान, अनिमेष शर्मा, अभिषेक ताम्रकार, जतिन सहाय सक्सेना, सुशांत शुक्ला, जितेंद्र गिरी, शादाब जकाती, हरप्रीत सिंह, क्रांति कुमार वर्मा, रूपेश नायक

रिजर्व खिलाड़ी: सतीश कुमार, प्रवीण उपारकर, अभिषेक द्विवेदी

राजस्थान लीजेंड्स

एंजेलो परेरा (कप्तान), प्रवीण कुमार, सीकुगे प्रसन्ना, परविंदर अवाना, लखविंदर लखा, दीपक मोहन कुक्कड़, संजय बामेल, इशान मल्होत्रा, तरुण कुमार, गौरव सचदेवा, रवि कुमार अरोड़ा, लक्ष्मण सिंह, मुकेश शर्मा, नरेश गहलोत, रोहित झालानी, सतीश जैन, नरेंद्र कुमार मीना, अमन वोहरा

रिजर्व खिलाड़ी: उम्मीद कुमार, साकेत भारद्वाज, परमिंदर सिंह

तेलंगाना टाइगर्स

क्रिस गेल (कप्तान), रिकार्डो पॉवेल, दिलशान मुनावीरा, सुदीप त्यागी, मनप्रीत गोनी, मल्लिकार्जुन जगिती, रवि कुमार, उमामेश जी, कोडमार्टी कमलेश, राघव अम्मीरेड्डी, डॉ गिरी, थोटा चंद्रशेखर, केसरी श्रीकांत, जे जगदीश रेड्डी, एम राजकृष्ण, अभिजीत कदम, अहमद क़ादरी, समीर शेख, गोविंदा राजू

रिजर्व खिलाड़ी: रजनी कंठ, मनोहर पाटिल, पवन रामिनेनी

वीवीआईपी उत्तर प्रदेश

सुरेश रैना (कप्तान), डैन क्रिस्चियन, क्रिस मपोफू, रजत भाटिया, अनुरीत सिंह, परविंदर सिंह, भानु सेठ, रोहित प्रकाश श्रीवास्तव, मृत्युंजय, केएस राणा, जोगिंदर सिंह, विनोद विल्सन, अंशुल कपूर, परवीन थापर, राजेंद्र बिष्ट, दामोदर रेडकर , प्रदीप कुमार पिंटू, चन्द्रशेखर के, मोनू कुमार

रिजर्व खिलाड़ी: सचिन रावल, सोनू नागर

मुंबई चैंपियंस

वीरेंदर सहवाग (कप्तान), फिल मस्टर्ड, अभिषेक झुनझुनवाला, पीटर ट्रेगो, पंकज सिंह, गौरांग अग्रवाल, मुकेश सैनी, अमित सानन, विनय यादव, निर्वान अत्री, प्रशांत ए तागाडे, विजय सिंह, इकबाल अब्दुल्ला, विश्वजीत सिंह सोलंकी, हरि सिंह, सतनाम सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद जावेद मंसूरी, विक्रम भास्कर, कपिल मेहता

रिजर्व खिलाड़ी: उत्तम डागा, लोकेश जैन, महेश सिंह

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications