शेफाली वर्मा ने कम उम्र में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी

Rahul
भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट खेलने वाली शेफाली वर्मा पहली खिलाड़ी बनी
भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट खेलने वाली शेफाली वर्मा पहली खिलाड़ी बनी

भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) आज ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस के समय शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के डेब्यू मैच को लेकर खुलासा किया और कहा कि वो आज अपना पहला मुकाबला खेल रही हैं। 17 वर्षीय शेफाली वर्मा ने हाल ही में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था और तक़रीबन दो साल पहले उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच खेला था। शेफाली वर्मा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट खेलने वाली वह पांचवी खिलाड़ी (पुरुष और महिला) बन गई हैं।

यह भी पढ़ें - मिताली राज ने शेफाली वर्मा की बल्लेबाजी स्टाइल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

शेफाली वर्मा ने 15 साल 239 दिन की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में खेला था। उसके बाद उन्हें केवल टी20 मैचों में ही खिलाया गया। वनडे और टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्होंने दो साल तक इंतज़ार किया। इंग्लैंड दौरे पर हुए एकमात्र टेस्ट मैच में उन्होंने क्रिकेट के सबसे लम्बे फॉर्मेट में डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ आज खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में उन्होंने डेब्यू किया है। इस दौरान उनकी उम्र 17 साल 150 दिन है। पुरुष और महिला खिलाड़ियों में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में तीनों फॉर्मेट खेलने वाली वह पहली खिलाड़ी बनी है।

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने बताया खुश रहने का तरीका, इन्स्टाग्राम पर शेयर की शानदार तस्वीर

विश्व क्रिकेट में यह कारनामा शेफाली वर्मा से पहले 4 खिलाड़ी और कर चुके हैं। पहले नंबर पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हैं, जिन्होंने 17 वर्ष 78 दिन की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेला था। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की सारा टेलर (17 वर्ष 86 दिन) , तीसरे पर एलिस पेरी (17 वर्ष 104 दिन), चौथे पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (17 वर्ष 108 दिन) और पांचवें नंबर पर शेफाली वर्मा (17 वर्ष 150 दिन) का नाम शामिल है, जिन्होंने सबसे कम उम्र में क्रिकेट सभी फॉर्मेट में अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।

Quick Links