यूएई में छह टीमों के बीच हुई इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की समाप्ति हाल ही में हुई थी। फाइनल मुकाबले में गल्फ़ जायंट्स (Gulf Giants) ने डेजर्ट वाइपर्स को मात देते पहले सीजन का ख़िताब अपने नाम किया था। पहले सीजन को बीते ज्यादा समय नहीं हुआ है और अगले साल इस टी20 लीग की शुरुआत होने की तारीख का भी ऐलान हो गया है। इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) का दूसरा सीजन 13 जनवरी, 2024 से शुरू होगा।
इंटरनेशनल टी20 लीग ने अपनी ऑफिसियल स्टेटमेंट में कहा है कि, 'ILT20 2023 की भारी सफलता के बाद, सीजन 2 की तैयारियां शुरू हो गई है। इस टी20 लीग का अगला संस्करण अगले साल 13 जनवरी से शुरू होने वाला है। सीज़न 2 भी पहले सीजन की तरह 34-मैचों के प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें फाइनल समेत चार प्लेऑफ़ मुकाबले खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।'
इस साल क्रिकेट के फ्रेंचाइजी जगत में इंटरनेशनल टी20 लीग दूसरी क्रिकेट लीग थी जिसकी शुरुआत हुई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग का आयोजन किया गया था। SA20 लीग का पहला ख़िताब सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की नई टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपने नाम किया था। जबकि ILT20 को अडानी ग्रुप की गल्फ जायन्ट्स टीम ने जीता था।
इंटरनेशनल टी20 लीग में छह टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी की नई टीम थी। इनमें मुंबई इंडियंस की एमआई अमीरात, कोलकाता नाइट राइडर्स की अबू धाबी नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की दुबई कैपिटल्स टीम का नाम शामिल है। इसके अलावा डेजर्ट वाइपर्स, शारजाह वॉरियर्स और गल्फ जायन्ट्स के रूप में तीन और टीमें भी शामिल थीं। गल्फ जायंट्स ने लीग स्टेज में भी अपना दबदबा दिखाया और 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ़ में एंट्री ली और फाइनल में जीत हासिल करते हुए ख़िताब अपने नाम किया था।