ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया खुलासा, BCCI सभी खिलाड़‍ियों को वैक्‍सीन लगवाएगा

क्रिस लिन
क्रिस लिन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले सप्‍ताह टूर्नामेंट जारी रखने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में हिस्‍सा ले रहे सभी खिलाड़‍ियों को कोरोना वायरस वैक्‍सीन का डोज लगवाएगा। यह खबर तब आई है जब महामारी के कारण देश में स्‍वास्‍थ्‍य आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह से कुछ लोगों को भौहें उठी हुई हैं।

ध्‍यान दिला दें कि भारत इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है, जो पिछली बार से ज्‍यादा खतरनाक है। इसके आंकड़ें भी गवाही दे रहे हैं। भारत में लगातार पांच दिन 3,50,000 लाख मामलों का आंकड़ा पार हुआ है। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 3.52 लाख मामले सामने आए और 2,812 लोगों की एक दिन में मौत हुई।

भारत का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी इस समय मुश्किलों से जूझ रहा है क्‍योंकि आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है जबकि ऑक्‍सीजन और अन्‍य संसाधनों की कमी होती जा रही है। वायरस का फैलाव रोकने के लिए भारतीय सरकार ने 1 मई से 18 साल या ज्‍यादा उम्र वालों को वैक्‍सीन लगाने की योजना तैयार की है। बहरहाल, देश में वैक्‍सीन की कमी की जानकारी सामने आई है। अब देखना होगा कि भारतीय सरकार की योजना का पालन कैसे होगा। राज्‍य सरकारें वैक्‍सीन की कमी की जानकारी दे चुकी हैं और उन्‍होंने कहा कि वह वैक्‍सीन मंगाने के लिए क्षमतावान नहीं है।

बीसीसीआई ने खिलाड़‍ियों से आईपीएल 2021 नहीं छोड़ने की मांग की

स्‍वास्‍थ्‍य और भविष्‍य की चिंताओं के बीच आईपीएल 2021 से कई खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन (परिवार की चिंता), लियाम लिविंगस्‍टोन (बबल थकान), एंड्रयू टाई (खराब स्थिति), केन रिचर्डसन और एडम जंपा (निजी कारण) अब तक आईपीएल 2021 से हट चुके हैं। बीसीसीआई पुष्टि कर चुका है कि वह कार्यक्रम के मुताबिक टूर्नामेंट जारी रखेंगे।

यह भी जानने को मिला है कि आईपीएल के सभी सदस्‍यों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्‍हें आईपीएल 2021 नहीं छोड़ने की मांग की है। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी क्रिस लिन ने खुलासा किया है कि उन्‍हें और अन्‍य खिलाड़‍ियों को अगले सप्‍ताह वैक्‍सीन लगेगी। इसके बाद वो अपना खेल जारी रख सकेंगे। इस बीच बीसीसीआई ने कहा है कि जो खिलाड़ी लौट रहे हैं, उनके जाने और यात्रा की सुविधाएं जुटाने की पूरी कोशिश की जाएगी और इसके लिए फ्रेंचाइजी से बातचीत की जाएगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel