चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक बार फिर आईपीएल (IPL) का ख़िताब अपने नाम किया। आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL Final) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को मात देते हुए चौथी बार यह मुकाम हासिल किया है। चेन्नई से ज्यादा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास पांच ख़िताब मौजूद है। मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन सेरेमनी में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शुरुआत में ही कोलकाता को इस आईपीएल ट्रॉफी का सही हक़दार भी बताया। चेन्नई ने भले ही आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया हो लेकिन कप्तान एमएस धोनी की नजर में केकेआर इस सीजन की असली विजेता थी। उन्होंने इसके पीछे का बड़ा कारण भी बताया।एमएस धोनी ने कोलकाता को सही हक़दार बताते हुए कहा कि, 'चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बारे में बात करने से पहले यह महत्वपूर्ण है कि हम कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में बात करें। पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स जिस स्थान पर थी और वहां से इस तरह का शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में पहुँचाना बेहद ही कठिन होता है। यदि कोई टीम इस साल के आईपीएल का ख़िताब जीतने का असली हक़दार थी तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स थी। क्योंकि जिस तरह से उन्होंने खेल दिखाया है वह शानदार था।' View this post on Instagram A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)भारत में खेले गए पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले 7 मुकाबलों में केवल 2 में जीत हासिल की थी और 5 में टीम को हार मिली थी। यहाँ से लग रहा था की यूएई लेग में केकेआर आसानी के साथ बाहर हो जाएगी। लेकिन टीम ने एक जुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। लीग स्टेज में 14 अंक प्राप्त करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया, प्लेऑफ के एलिमेनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया और क्वालीफ़ायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। केकेआर के इस जबरदस्त प्रदर्शन के पीछे भारत के युवा खिलाड़ियों का योगदान रहा, जिसमें शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा और शिवम मावी का नाम शामिल है। इन युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और केकेआर को फाइनल तक पहुँचाया।