Create

IPL 2021 - ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर ने 'बचपन की यादों से लेकर लड़ाई झगड़ों तक' किये मजेदार खुलासे

Rahul
अंत में इन खिलाड़ियों ने अपना फेवरेट टीम प्रैंक भी बताया (Photo : IPL)
अंत में इन खिलाड़ियों ने अपना फेवरेट टीम प्रैंक भी बताया (Photo : IPL)

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (Delh Capitals) टीम के कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) और पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आवेश खान (Avesh Khan) के साथ मिलकर बचपन में क्रिकेट की यादों को फिर से ताजा किया है। इन तीनों खिलाड़ियों से बचपन में क्रिकेट की यादों से लेकर टीम प्रैंक के विषय में पूछा गया, जिसको लेकर सभी खिलाड़ियों ने मजेदार जवाब दिए। ऋषभ पन्त ने जहाँ ईटों से विकेट बनाई थी, तो श्रेयस अय्यर को क्रिकेट खेलते समय लड़ाई झगड़े करना पसंद था और आवेश खान ने भी टीम में बिताये पलों को याद किया।

सबसे पहले टीम के कप्तान ऋषभ पन्त से उनसे उनकी बचपन की एक ख़ास याद पूछी गई, जिसपर उन्होंने बताया कि, 'जब हम खेलते थे मेरे होमटाउन रुड़की में तो हम ईंटों से विकेट बना लिया करते थे। क्योंकि आसपास कंस्ट्रक्शन का काम चलता रहता था। साथ ही अगर मैं आउट हो जाता था, तो बल्ला मेरा होता था और मैं बल्ले को लेकर चला जाता था।'

इसके बाद श्रेयस अय्यर से उनके प्रोफेशनल करियर और उससे पहली की यादगार मेमोरी के बारे में पूछा, जिसपर उन्होंने कहा कि, 'मुझे क्रिकेट में हमेशा लड़ाई झगड़े देखना और करना पसंद आता था। क्योंकि लोगों को बेईमानी करना आता था और फिर लड़ना तो वो पल मुझे याद आते हैं। साथ ही प्रोफेशनल करियर में जब हम पिछले साल फाइनल में पहुंचे तो, वो मेरे लिए सबसे यादगार पल रहा है।'

आवेश खान ने भी टीम को लेकर बात की और कहा कि, 'जब टीम के सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते है या फिर मैच के बाद सभी एक साथ बैठते है, तो वो मुझे काफी पसंद आता हैं। क्योंकि इस दौरान आप एक दूसरे को निजी तौर पर जान रहे होते हैं। या फिर होटल में आने के बाद हम एक दूसरे को जानते हैं, तो वह अनुभव भी अच्छा होता है।'

#TeamHaiTohMazaaHai aur saath main bahut saari memories bhi banti hain 🤗Let @ShreyasIyer15, @RishabhPant17, and @avesh_6 take you back to some fun cricketing times they've experienced growing up 💙#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @Dream11 https://t.co/03PgfwOYAc

अंत में इन खिलाड़ियों ने अपना फेवरेट टीम प्रैंक भी बताया, जिसमें ऋषभ ने जन्मदिन पर केक लगाना तो श्रेयस ने मार्कस स्टोइनिस की नक़ल और आवेश खान ने शिखर धवन का वीडियो याद दिलाया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment