एमएस धोनी के अगले IPL खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
हमने धोनी को कुछ करते ही नहीं देखा- स्टेन (Photo - IPL)
हमने धोनी को कुछ करते ही नहीं देखा- स्टेन (Photo - IPL)

आईपीएल (IPL 2021) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच जोरदार मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अंक तालिका में 18-18 अंक प्राप्त करके सबसे ऊपर स्थान बनाया हुआ है। एक तरफ युवा कप्तान ऋषभ पन्त मौजूद हैं, तो दूसरी तरफ अनुभवी कप्तान एमएस धोनी मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एमएस धोनी के नेतृत्व को लेकर बड़ी बात कही है।

डेल स्टेन ने Espncricinfo के साथ हुई बातचीत में एमएस धोनी को लेकर कहा कि, 'धोनी चेन्नई के बॉस हैं। जब आप चेन्नई के बारे में सोचते हैं, तो आप एमएस धोनी के बारे में सोचते हैं। और क्या आपको पता है? अभी उनके पास कुछ मैच बचे हैं और वे पहले ही प्ले ऑफ़ में पहुंच चुके हैं। लेकिन हमने धोनी को कुछ करते ही नहीं देखा। अगर वह फाइनल में विजयी रन बनाते हैं, तो गारंटी दी जा सकती है कि वह अगले साल के आईपीएल में चेन्नई के लिए दस्ताने पहने नजर आयेंगे और खेलते हुए दिखाई देंगे। स्टेन का मानना है कि धोनी अगर फिर से चैंपियन बनते हैं, तो आपको अगले आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अगले साल होने वाले आईपीएल में दो और टीमों का इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन का होना तय है, जिसमें कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। एमएस धोनी पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि आईपीएल में वह लगातार चेन्नई का नेतृत्व करते हुए दिखाई दिए हैं। ढलती उम्र और ख़राब फॉर्म को देखते हुए अब उनके ऊपर आईपीएल छोड़ने का दबाव भी बन रहा है। ऐसे में एमएस धोनी अगले साल नजर आते हैं या नहीं यह तो धोनी अपने स्टाइल में ही तय करेंगे।

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई 12 में से 11 बार प्ले ऑफ तक पहुंची है जबकि 3 बार टीम को चैंपियन बनाया है। एमएस धोनी के पास एक बार फिर मौका होगा कि टीम को फिर से चैंपियन बनायें और चेन्नई के लिए आगे एक बेहतर भविष्य तय करें।

Quick Links

Edited by Rahul