IPL 2021 में केवल 1 मैच खेलने को मिला, अब 336 घंटे सबसे रहना होगा अलग

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्‍स नीशम अपने देश में पहुंच गए हैं और नोवोटेल ऑकलैंड एलेर्सली में 14 दिन का पृथकवास शुरू कर दिया है। हाल ही में निलंबित आईपीएल 2021 (IPL 2021) में जेम्‍स नीशम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्‍सा थे।

भारत से न्‍यूजीलैंड पहुंचने वाले वह पहले कीवी खिलाड़‍ियों में से एक हैं। न्‍यूजीलैंड सरकार के कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक नीशम को देश में कही भी आजादी से घूमने से पहले दो सप्‍ताह के लिए पृथकवास रहना होगा।

ऑलराउंडर ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर दो फोटो पोस्‍ट करके फैंस को ऑकलैंड पहुंचने की अपडेट दी है। नीशम ने स्‍टोरी के साथ कैप्‍शन लिखा, 'यूए क्‍वीन। अगले 336 घंटे के लिए घर।'

बता दें कि जेम्‍स नीशम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। इसलिए वह केन विलियमसन, काइल जेमिसन, मिचेल सैंटनर और फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ मालदीव्‍स नहीं गए। न्‍यूजीलैंड के ये चारों खिलाड़ी मालदीव्‍स रवाना हुए क्‍योंकि दिल्‍ली में मिनी बायो-बबल में इन्‍हें असुरक्षा महसूस हो रही थी।

जेम्‍स नीशम ने खेला केवल एक मैच

जेम्‍स नीशम को आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की तरफ से केवल 1 मैच खेलने का मौका मिला। 2 मई को नीशम को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मौका मिला, जिसमें उन्‍होंने दो ओवर में 26 रन खर्च किए और बल्‍लेबाजी में गोल्‍डन डक पर आउट हुए। भले ही कीवी ऑलराउंडर का मुंबई इंडियंस के लिए डेब्‍यू शानदार नहीं रहा, लेकिन टीम प्रबंधन उन्‍हें दूसरे हाफ में मौका देने के लिए समर्थन कर रहा था।

बता दें कि बीसीसीआई ने भरोसा दिलाया था कि विदेशी खिलाड़‍ियों को सही सलामत उनके देश भेजा जाएगा। बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, 'विदेशी खिलाड़‍ियों पर पूरा ध्‍यान दिया जा रहा है और वह सुरक्षित घर पहुंचेंगे। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव्‍स जाकर पृथकवास होंगे, फिर वहां से सुरक्षित ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचेंगे।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सितंबर में आईपीएल-14 को पूरा करने की योजना बना रहा है। यूएई और श्रीलंका दो मेजबानी करने के दावेदार के रूप में उभरे हैं।

Quick Links