इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में पहुँच चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। लेकिन इन सब चिंताओं से परे केकेआर के खिलाड़ी काफी रिलैक्स नजर आ रहें हैं। कोलकाता के हेड कोच ब्रैंडन मैकलम और फील्डिंग कोच जेम्स फोस्टर खिलाड़ियों को एक नए तरीके की एक्सरसाइज करवाते हुए नजर आये।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें केकेआर के खिलाड़ी समेत सभी सदस्य स्विमिंग पूल में खड़े हुए हैं और फील्डिंग कोच जेम्स फोस्टर उन्हें पूल के अन्दर डांस करने के लिए कह रहे हैं। केकेआर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, 'जस्ट डू देट पानी वाला डांस, टीम का रिकवरी सेशन अच्छे से गया।' वीडियो की शुरुआत में हेड कोच ब्रैंडन मैकलम ने कहा कि, 'जेम्स फोस्टर और अकील हमें आज सुबह एक बेहतरीन रिकवरी सेशन करवाएंगे। क्या आप बता सकते हैं कि हम क्या करने वाले हैं?
ब्रैंडन मैकलम के सवाल पर जेम्स फोस्टर ने बताया कि वह खिलाड़ियों को किस प्रकार का रिकवरी सेशन देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी बस थोड़ी देर के लिए वॉटर एरोबिक्स करेंगे। मैं आपको बताऊंगा कि हम क्या करेंगे और साथ ही अकील भी इसे आगे लेकर जायेंगे। तो आप सभी खिलाड़ियों को हमारे स्टेप कॉपी करने होंगे। इसके बाद वह म्यूजिक पर डांस स्टेप करने लगे। जेम्स फोस्टर पूल के बाहर और सभी खिलाड़ी व सदस्य पूल के अन्दर एरोबिक्स करते हुए नजर आये। यह वॉटर एरोबिक्स खत्म होने के बाद टीम के सभी सदस्यों ने तालियाँ बजाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स अपना अगला मुकाबला 7 अक्टूबर को राजस्थान के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला केकेआर के लिए काफी अहम होगा यदि वह इस मुकाबले को जीतने में सफल होती है, तो चौथी टीम के रूप में कोलकाता अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लेगी क्योंकि टीम का नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है।