सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन चेन्‍नई के अस्‍पताल में हुए भर्ती, एंजियोप्‍लास्‍टी हुई

मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को चेन्‍नई के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्‍लास्‍टी हई है। मुरलीधरण मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्ट स्‍टाफ का हिस्‍सा हैं। आईपीएल सूत्रों के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर की हालत स्थिर है और वह ठीक होने में जुटे हैं। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'मार्च के अंत में एक ब्‍लॉक का पता चला था। इसलिए एंजियोप्‍लास्‍टी रूटीन प्रोसीजर है, जो आयोजित कराना ही है। वह ठीक हो रहे हैं। चैंपियन ऑफ स्पिनर की एक धमनी से ब्‍लॉक हटाने के लिए स्‍टेंट लगाया गया।'

जानकारी मिली है कि मुथैया मुरलीधरन अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ जाएंगे। स्‍थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंकाई दिग्‍गज को चेन्‍नई के कावेरी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। मुथैया मुरलीधरन ने अचानक सीने में दर्द की शिकायत की थी। क्रिकेटर के दिल में ब्‍लॉक है, जिसके लिए उन्‍हें एंजियोप्‍लास्‍टी से गुजरना था। एसआरएच के सीईओ शानमुगत ने कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ी के अपने गृहनगर में कुछ स्‍कैन हुए थे और वह चेन्‍नई के डॉक्‍टर्स से सलाह ले रहे थे। सीईओ ने कहा, 'मुथैया मुरलीधरन अब पूरी तरह ठीक हैं और अगले कुछ दिनों में टीम के साथ जुड़ेंगे।'

मुथैया मुरलीधरन की उपलब्धियां

49 साल के मुथैया मुरलीधरन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 1347 विकेट झटके हैं। मुरली ने 133 टेस्‍ट, 350 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्‍व किया है। टेस्‍ट में उन्‍होंने 800, वनडे में 534 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। मुरलीधरन 1996 विश्‍व कप चैंपियन श्रीलंकाई टीम का हिस्‍सा भी रहे हैं।

आईपीएल में मुथैया मुरलीधरन 2015 से सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर और गेंदबाजी कोच हैं। उनके कार्यकाल में ऑरेंज आर्मी ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। हालांकि, मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उसने लगातार तीन मैच गवाएं हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel