पार्थिव पटेल ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की अंतिम ओवरों में गेंदबाजी की जमकर तारीफ की जबकि मोहम्मद सिराज को टूर्नामेंट की कहानी करार दिया। आईपीएल के पिछले संस्करणों में आरसीबी को उनके अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि, कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो इस साल आरसीबी के गेंदबाजों ने स्लॉग ओवर्स में शानदार प्रदर्शन किया।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल से सवाल किया गया कि क्या आरसीबी ने अपने अंतिम ओवर में गेंदबाजी की समस्या का हल खोज लिया है। इस पर पार्थिव पटेल ने सिर्फ मोहम्मद सिराज का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अंतिम ओवरों में अपने आप को साबित किया और बेहतरीन यॉर्कर गेंदें डाली।
पार्थिव पटेल ने कहा, 'बिलकुल आरसीबी ने हल खोज लिया है। इस सीजन में मोहम्मद सिराज ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की, मेरे ख्याल से वो इस एडिशन की कहानी हैं। हर कोई बोलता था कि मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की और वह यॉर्कर नहीं डाल पाता। मगर इस साल उसने शानदार यॉर्कर गेंदें डाली।'
सिराज का अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन इससे साबित होता है कि उन्होंने केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर लगाम कसके रखी। जमैकाई खिलाड़ी सिराज के ओवर में एक भी बाउंड्री हासिल नहीं कर सके जब उन्हें दो ओवर में जीत के लिए 44 रन की जरूरत थी।
आरसीबी के लिए कारगर साबित हुए हर्षल पटेल: पार्थिव
पार्थिव पटेल ने हर्षल पटेल की भी जमकर तारीफ की और उनके गेंदबाजी में मिश्रण को बेहतर बताया। पार्थिव पटेल ने कहा, 'हर्षल पटेल का उभरना। उन्हें खरीदना सही फैसला रहा और उसे पिच से मदद भी मिली। शानदार धीमी गति की गेंदें और बेहतरीन यॉर्कर व इतने मिश्रण करना। मेरे ख्याल में टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी गति में शानदार मिश्रण किया।'
पार्थिव पटेल ने आगे कहा, 'मुंबई में भी हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की थी। जब आप बहुत सारे मैच खेल लेते हो तो आपको मार भी पड़ती है, लेकिन ये ठीक है। जब आप स्लॉग ओवर्स में गेंदबाजी कर रहे हो तो विकेट निकालने की क्षमता होना बहुत जरूरी है। अगर आपको विकेट नहीं मिलते, तो आपकी जमकर धुनाई होगी ही, लेकिन मुझे लगता है कि हर्षल पटेल ने इस आईपीएल में अब तक शानदार गेंदबाजी की।'
हर्षल पटेल के ओवर में रविंद्र जडेजा ने रिकॉर्ड 37 रन बटोरे थे। हालांकि, विकेट लेने के मामले में हर्षल पटेल से कोई सवाल नहीं किया जा सकता। उन्होंने मौजूदा आईपीएल में 17 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखी।