शाहरुख खान और प्रीति जिंटापंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के बल्‍लेबाज शाहरुख खान को फैंस और टीम के साथी बॉलीवुड सुपरस्‍टार एसआरके साथ जोड़ते हैं। यह बात इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) नीलामी में जब पंजाब किंग्‍स ने उन्‍हें खरीदा, तब से जानने को मिली है। पंजाब किंग्‍स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने मुस्‍कुराते हुए इस पल का जश्‍न मनाया था और कोलकाता नाइटराइडर्स टेबल की तरफ देखकर कहा था, 'हमें शाहरुख मिल गया।'When you get a certain "Shahrukh Khan" in your side 😉😉 @PunjabKingsIPL @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/z4te9w2EIZ— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021तमिलनाडु के ऑलराउंडर इस साल पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आए। शाहरुख खान ने गुरुवार को अपनी सह-मालकिन प्रीति जिंटा के साथ एक फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और मजेदार कैप्‍शन लिखकर फैंस को छेड़ा भी। शाहरुख खान ने सुपरहिट फिल्‍म कल हो न हो की लाइन का उपयोग करते हुए लिखा, 'नैना 1,2,3 टिंग।' View this post on Instagram A post shared by Shahrukh Khan (@shahrukh.35)बता दें कि कल हो न हो फिल्‍म में प्रीति जिंटा ने नैना का किरदार निभाया था और बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के साथ उनकी यह फिल्‍म सुपरहिट रही थी। इस फिल्‍म को काफी ज्‍यादा पसंद किया गया था।शाहरुख खान ने आईपीएल में दिखाया दमशाहरुख खान ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्‍स की तरफ से 8 मैच खेले। आईपीएल बबल में विभिन्‍न कोरोना वायरस मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने टी20 लीग को तत्‍काल प्रभाव से स्‍थगित करने का फैसला किया। 8 मैचों में शाहरुख खान ने 107 रन बनाए। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ उन्‍होंने 36 गेंदों में 47 रन की पारी खेली थी, जो उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर रहा।मैच के बाद शाहरुख खान ने कहा था, 'मैं पूर्णत: फिनिशर बनना चाहता हूं। मैं अच्‍छा बल्‍लेबाज हूं। मैंने तमिलनाडु के लिए कुछ साल ऊपरीक्रम में खेला है। तो मुझे टॉप ऑर्डर में खेलने का अनुभव है। मुझमें बल्‍लेबाजी की शैली है और मुश्किल स्थितियों से टीम को उबारना जानता हूं।' ध्‍यान दिला दें कि केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स की टीम ने आईपीएल 2021 में 8 मैचों में केवल तीन जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में छठे स्‍थान पर थी।बता दें कि पंजाब किंग्‍स ने शाहरुख खान को आईपीएल 2021 नीलामी में 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। शाहरुख खान की बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी। बता दें कि शाहरुख खान इस साल सैयद मुश्‍ताक अली टी20 ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु टीम का हिस्‍सा थे। फाइनल मैच में उन्‍होंने 7 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए थे। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल में शाहरुख खान सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे और 19 गेंदों में 5 चौके व दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली और अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट की जीत दिलाई थी।