रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के खिलाड़‍ियों ने घर लौटने से पहले फैंस को एक अहम संदेश दिया

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां रोहित शर्मा ने बीसीसीआई (BCCI) के आईपीएल 2021 (IPL 2021) स्‍थगित करने के फैसले की तारीफ की है। एमआई के कप्‍तान ने स्‍थ‍गत को दुर्भाग्‍यवश बताया, लेकिन साथ ही ध्‍यान दिलाया कि परिस्थितियों को देखते हुए टूर्नामेंट को आगे ले जाने का कोई रास्‍ता नहीं है। रोहित शर्मा के साथ अन्‍य खिलाड़‍ियों और कोचिंग स्‍टाफ के सदस्‍यों ने भी क्लिप में विदाई संदेश दिया और फैंस से इस संकट की घड़ी में अपना ख्‍याल रखने की अपील की।

Ad

मुंबई इंडियंस ने वीडियो पोस्‍ट करने के साथ कैप्‍शन लिखा, 'पल्‍टन टूर्नामेंट में पूरे समय समर्थन देने के लिए धन्‍यवाद। जब तक हम दोबारा मिले, हम उम्‍मीद करते हैं कि आप सुरक्षित और मजबूत रहेंगे।'

Ad

वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, 'यह दुर्भाग्‍यवश है कि टूर्नामेंट स्‍थगित हो गया है। मगर देश में जो हो रहा है मेरे ख्‍याल से यह बहुत अच्‍छा फैसला है। यह बहुत बहुत जरूरी है कि हम एक-दूसरे का ख्‍याल रखें। यह बहुत गंभीर मामला है तो कृपया सभी प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करें व अनुशासित रहें।'

मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में थी जब टूर्नामेंट अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया गया। अपने अभियान की धीमी शुरूआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने दो मैच जीतकर वापसी की। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 219 रन के लक्ष्‍य का सफल पीछज्ञ किया। यह आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज था। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में पहली बार 200 से ज्‍यादा रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया था।

अब खिलाड़ी घर लौट रहे हैं और बीसीसीआई शेष टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए विंडो खोज रही है। सितंबर में संभवत: टूर्नामेंट आयोजित कराने की विंडो खोजी जा रही है।

आईपीएल 2021 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने सीजन के पहले पांच मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले, जहां स्थितियां अलग थी और स्पिनरों के लिए सहायक थी। मुंबई का चेन्‍नई चरण अच्‍छा नहीं रहा, जहां उसे दो जीत मिली जबकि तीन शिकस्‍त झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा ने आईपीएल 2021 में सात मैचों में 250 रन बनाए। उनकी औसत 35.71 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 128.2 का रहा। 34 साल के रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक जमाया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications