कोरोना संकट के बीच सुरेश रैना ने किया ट्वीट, लोगों को मिल रही हिम्‍मत

सुरेश रैना
सुरेश रैना

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) अनिश्चितकालीन समय के लिए निलंबित हो गया है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने ट्विटर के जरिये कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रोत्‍साहित करने की कोशिश की है। सुरेश रैना ने ट्विटर पर सभी को वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए सैल्‍यूट किया है।

सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'यह अब मजाक नहीं है। कई जान दांव पर हैं और कभी जिंदगी में इतना असहाय महसूस नहीं किया। कोई मायने नहीं रखता कि हमें कितनी मदद करना चाहे, लेकिन अब हमें संसाधनों की कमी हो रही है। इस देश का प्रत्‍येक व्‍यक्ति जिंदगी बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए सैल्‍यूट का हकदार है।'

कोरोना वायरस से लड़ रहा भारत

भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है। भारत में मंगलवार को कोविड-19 मामलों की कुल संख्‍या दो करोड़ पार हो गई जबकि 3.57 लाख लोगों में नए संक्रमण मिले। इस जानलेवा वायरस ने 3449 लोगों की जान ली और कुल आंकड़ा, 2,22,408 पहुंच गया है। आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल को हुई थी और भारत में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण उसकी पिछले कुछ सप्‍ताह से काफी आलोचना हो रही थी। टूर्नामेंट भी इस वायरस की चपेट में आ गया और दो दिन में कई पॉजिटिव मामले सामने आए।

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा मंगलवार की सुबह कोविड-19 टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती कोविड-19 संक्रमित पाए गए। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स खेमे की बात करें तो गेंदबाजी कोच लक्ष्‍मीपति बालाजी, बल्‍लेबाजी कोच माइकल हसी और बस क्‍लीनर कोविड-19 की चपेट में आए।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने आपातकाल बैठक करके आईपीएल 2021 सीजन को तत्‍काल प्रभाव से स्‍थगित करने का सर्वसम्मती से फैसला लिया है। बीसीसीआई खिलाड़‍ियों, सपोर्ट स्‍टाफ और आईपीएल के आयोजन में हिस्‍सा ले रहे किसी अन्‍य भागीदार के स्‍वास्‍थ्‍य व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह फैसला लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य, और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है।'

Quick Links