आईपीएल (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने पिछले सीजन में अपने नेतृत्व से सभी क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया था। उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम प्लेऑफ्स तक पहुंची, इसलिए उन्हें मौजूदा सीजन में भी कप्तान चुना गया। दिल्ली टीम के खिलाड़ियों और सहायक कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) व अजीत अगरकर ने ऋषभ पन्त को लेकर अपनी अहम राय रखी है। स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उनके खेल और कप्तानी को लेकर शेन वॉटसन समेत सभी उनके साथी खिलाड़ी अपनी राय देते हुए नजर आये हैं।इस वीडियो में सबसे पहले ऑलराउंडर ललित यादव ने ऋषभ पन्त को लेकर कहा कि, 'सबसे पहले वो अपने खिलाड़ियों को सुनिश्चित कर देते हैं। और सभी को बोलते हैं कि यह अपना गेम प्लान है, इसे हमें करना है। साथ ही विकेट के पीछे रहते हुए वह गेंदबाजों को काफी मदद करते हैं। ललित यादव के बाद अजीत अगरकर ने भी कहा कि जिस प्रकार से ऋषभ गेम को पढ़ता है और अपने खेल को भी बनाता है और उनके द्वारा लिए गए फैसले उन्हें अच्छा लीडर बनाते हैं।'ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी ऋषभ पन्त के सभी किरदारों को लेकर कहा कि, 'जिस तरह से वह नेतृत्व करते हैं, विकेटकीपिंग करते हैं, बल्लेबाजी करते हैं और वह मैच में अपने खेल की बदौलत बने रहते हैं। चाहे स्थिति कुछ भी हो और यही कारण है उनको इतने उत्साह से देखने के लिए।' वॉटसन के बाद मनदीप सिंह ने भी पन्त को लेकर कहा कि, 'वह एक निडर खिलाड़ी हैं। इसलिए उनके खेल में भी दिखता है और हर मैच में रहकर जीतना चाहता है चाहे वह बल्लेबाजी कर रहा हो या कप्तानी।' Star Sports@StarSportsIndia"He (Rishabh) reads the game very well." - @imAagarkar Hear what the @DelhiCapitals have to say about their skipper & stay updated with the team on #YehHaiNayiDilli: Today, 9:30 AM & 12 PM | Star Sports 3/1 Hindi/1HD Hindi/First8:01 AM · Apr 7, 202237439"He (Rishabh) reads the game very well." - @imAagarkar Hear what the @DelhiCapitals have to say about their skipper 👇 & stay updated with the team on #YehHaiNayiDilli: Today, 9:30 AM & 12 PM | Star Sports 3/1 Hindi/1HD Hindi/First https://t.co/GfipPspyvz