भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2022 नीलामी (IPL 2022 Auction) पूल में कथित तौर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC U19 World Cup) खिताब जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम (India U19 cricket team) के 10 खिलाड़ियों को जोड़ा है। युवाओं का नाम जारी हुई लिस्ट में नहीं था, लेकिन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में इन पर बोली लगेगी।
नीलामी में अब कुल 600 खिलाड़ियों के नाम हथौड़े के नीचे आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी की पूर्व संध्या पर एक पारंपरिक बैठक में शुक्रवार को फ्रेंचाइजी को जानकारी दी गई। मगर खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए गए हैं। आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने वेबसाइट से बातचीत में इसकी पुष्टि की।
पटेल ने कहा, 'हां यह सच है कि हमने अंडर-19 खिलाड़ियों के नाम जोड़े हैं।' यश धुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीता।
इस स्क्वाड के आठ सदस्य- यश धुल, हरनूर सिंह, अनीश्वर गौतम, राज अंगद बावा, कौशल तांबे, राज्यवर्धन हंगेरकर, वासू वत्स और विक्की ओस्तवाल का नाम पहले असली सूची में शामिल था।
बीसीसीआई नियमों के मुताबिक एक खिलाड़ी को नीलामी में पंजीकरण के लिए कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच या लिस्ट ए मैच खेलना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर नीलामी से पहले उन्हें 19 की उम्र पार करना होगी। इन नियमों के कारण कई युवा आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाते हैं।
इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अहमदाबाद में हाल ही में जब अंडर-19 टीम को सम्मानित किया गया था, तब यह मामला बीसीसीआई सचिव जय शाह के सामने लाया गया था। जय शाह ने उनकी स्थिति देखते हुए भरोसा दिलाया था।
बीसीसीआई ने भले ही जोड़े गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी नहीं की, लेकिन आठ युवाओं- शेख राशिद, दिनेश बाना, रवि कुमार, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अंगकृष रघुवंशी, मानव पारख और गर्व सांगवान का नाम जोड़ा गया है।
आईपीएल नीलामी: समय और दिन
आईपीएल 2022 नीलामी का लाइव कवरेज शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। दोनों दिन नीलामी प्रक्रिया 11 बजे शुरू होगी। इसका लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।