चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाजी कोच ने रॉबिन उथप्‍पा के बारे में दिया बड़ा बयान

रॉबिन उथप्‍पा को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था
रॉबिन उथप्‍पा को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है, लेकिन उसके ओपनर रॉबिन उथप्‍पा (Robin Uthappa) ने अपने प्रदर्शन से जरूर प्रभावित किया है। उथप्‍पा ने केकेआर (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 28 रन बनाए और इसके बाद लखनऊ (Lucknow Super Giants) के खिलाफ अर्धशतक जमाया। इसके बाद पंजाब (Punjab Kings) के खिलाफ वो 13 रन बनाकर आउट हुए।

पिछले साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्‍य रहे उथप्‍पा का यह चेन्नई सुपरकिंग्‍स के साथ दूसरा सीजन है। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में सीएसके फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें दो करोड़ रुपए में खरीदा था।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाजी कोच माइक हसी ने उथप्‍पा की तारीफ की और कहा कि वो विश्‍वास से भरा हुआ है। उथप्‍पा ऐसा हाथ है, जो किसी भी ग्‍लव में फिट हो सकता है।

माइकल हसी ने कहा, 'वो बहुत विश्‍वास से भरा खिलाड़ी है। उसके मूवमेंट अच्‍छे है। मुझे याद है पिछले साल दुबई में वो बाहर बैठा था, फिर उसे मौका मिला। और जब आप स्‍टैंड्स में बैठकर मैच देख रहे हो। कुछ ही चीजों में आप आगे बढ़ते हो। यह मजेदार है। उथप्‍पा ने जैसे ही पहला फॉरवर्ड डिफेंस किया, जिस तरह उसने मूव किया, उसमें सकारात्‍मकता दिखी कि वो विश्‍वास से भरा है। वो सभी विभिन्‍न स्‍तर पर सफल क्रिकेटर रहा है। वो किसी भी ग्‍लव में फिट हो जाने वाला हाथ है। उसने काफी अच्‍छी पारियां खेली।'

माइकल हसी ने साथ ही कहा कि उथप्‍पा में विकेट के पीछे वाले क्षेत्र से रन बनाने की क्षमता है, जो उसकी ताकत में से एक है। हसी ने कहा, 'उथप्‍पा में विकेट के पीछे वाले क्षेत्र में शॉट खेलकर रन बनाने की क्षमता है, जो उसकी ताकत में से एक है। ऐसे में उसे गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है। तो आप हमेशा देखेंगे कि टीमें हमेशा उथप्‍पा के समय थर्ड मैन लेकर रखती है, तब भी वो गैप निकालने की कोशिश करता है। उथप्‍पा काफी आत्‍म-विश्‍वास के साथ खेलता है। अपने शॉट्स पर उसे यकीन है। जो उसे कड़ा खिलाड़ी बनाती है।'

हसी ने आगे कहा, 'आईपीएल में टीम की अच्‍छी शुरूआत बहुत जरूरी है। उथप्‍पा ने लखनऊ के खिलाफ अच्‍छी पारी खेली और उससे इसी तरह की पारियों की आगे भी उम्‍मीद है।'

बता दें कि रॉबिन उथप्‍पा आईपीएल का शुरूआती एडिशन से हिस्‍सा हैं। उन्‍होंने अब तक 26 अर्धशतकों की मदद से 4813 रन बनाए हैं। वो 2012 और 2014 में खिताब जीतने वाली केकेआर के प्रमुख सदस्‍य थे, जिसमें उन्‍होंने क्रमश: 405 और 660 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel