IPL 2022 से पहले मुंबई इंडियंस के ट्रॉफी कैबिनेट को देखकर डेवाल्ड ब्रेविस ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने के बाद ब्रेविस (Photo Credit: ICC)
अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने के बाद ब्रेविस (Photo Credit: ICC)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका के युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने मुंबई इंडियंस की टीम को ज्वाइन कर लिया है। ब्रेविस के होटल पहुंचने के वीडियो को मुंबई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। मुंबई की ट्रॉफी कैबिनेट को देखने के बाद ब्रेविस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने कुछ बड़ी बातें कहीं। ब्रेविस ने कहा,

यह काफी प्रेरणादायक है। मैंने इन सबको वहां लॉन्ज में इंतजार करते हुए इंस्टाग्राम पर भी देखा था। अब वास्तव में देख रहा हूं। अब मैं सबसे मिलने और आपके सामने खेलने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। मैं आपका हिस्सा बनना चाहता हूं। जल्द ही आपसे मिलता हूं।
From being an MI fanboy to becoming an MI 🌟 👉 Dewald Brevis' journey is so heartening! 🙌We are excited to have you, Dewald! 💙#OneFamily #MumbaiIndians MI TV https://t.co/KvmHVpSrIE

अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आए थे ब्रेविस

हाल ही में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान ब्रेविस चर्चा में आए थे क्योंकि उनके खेलने का अंदाज पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स से मिलता है। सोशल मीडिया पर उन्हें 'बेबी एबी' का नाम दे दिया गया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने के बाद ब्रेविस ने खुलासा किया था कि वह डीविलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं और डीविलियर्स के साथ उनकी कई मुलाकात हो चुकी हैं।

लगातार यह उम्मीद की गई थी कि ब्रेविस को IPL का कॉन्ट्रैक्ट जरूर मिलेगा। उम्मीद के मुताबिक उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला। मुंबई इंडियंस ने तीन करोड़ रूपये की बड़ी कीमत लगाते हुए ब्रेविस को खरीदा है। अंडर-19 वर्ल्ड में उन्होंने छह मैचों में लगभग 85 की औसत के साथ 506 रन बनाए थे। ब्रेविस ने टूर्नामेंट में 45 चौके और 18 छक्के लगाए थे। भले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम खिताब जीतने के करीब नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन ब्रेविस ने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाते हुए अपना परिचय शानदार तरीके से दिया था।

वह टूर्नामेंट में दो बार 90 से 100 के बीच भी आउट हुए थे। ब्रेविस को IPL में खेलते देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment