"मेरा लक्ष्‍य देश के लिए कुछ विशेष करना है", प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद दिनेश कार्तिक का बयान

दिनेश कार्तिक को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया (फोटो साभार- आईपीएल)
दिनेश कार्तिक को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया (फोटो साभार- आईपीएल)

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शनिवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के खिलाफ तूफानी पारी खेली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 34 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए, जिसकी मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन का स्‍कोर बनाया।

इसके जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बना सकी और आरसीबी ने 16 रन से मैच जीत लिया। बल्‍लेबाजी में जलवा बिखेरने के बाद कार्तिक ने विकेटकीपिंग में भी दम दिखाया और दो कैच पकड़े।

दिनेश कार्तिक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मेरे बड़े लक्ष्‍य हैं। मैंने कड़ी मेहनत की है। मेरा लक्ष्‍य देश के लिए कुछ विशेष करना है। यह मेरी यात्रा का हिस्‍सा है। मैं वो सबकुछ कर रहा हूं कि भारतीय टीम का हिस्‍सा बन सकूं।'

दिनेश कार्तिक अपने आक्रामक रवैये के लिए लोकप्रिय हुआ करते थे, लेकिन आरसीबी के कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वो बेहद शांत और आत्‍म विश्‍वास से भरे हुए हैं।

कप्‍तान की प्रशंसा सुनने पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्‍हें यह सुनकर अच्‍छा लगा कि लोग उनके साथ शांत व्‍यवहार को जोड़ते हैं। दिनेश कार्तिक ने कहा, 'यह जानकर अच्‍छा लगा कि लोग मेरे साथ शांति को जोड़ रहे हैं। पोजीशन और शांति तैयारी के साथ आती है।'

आरसीबी का एक समय स्‍कोर 92/5 हो गया था। इसके बाद कार्तिक ने शाहबाज अहमद (32*) के साथ छठे विकेट के लिए 97 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। शाहबाज अहमद ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक ने भी शाहबाज अहमद की तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'शाहबाज विशेष खिलाड़ी है। वो खिलाड़ी होने के नाते विशेष चीजें कर रहा है। वो चुनौती के लिए तैयार रहा। वो लंबे-लंबे शॉट जमा सकता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel