आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी मैचों का शेड्यूल 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में काफी फेरबदल हुआ है
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में काफी फेरबदल हुआ है

हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसके अनुसार पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें आईपीएल 2021 के फाइनल में आमने-सामने थीं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई थी। कोलकाता नाइट राइडर्स 7वीं बार आईपीएल सीजन का शुरुआती मैच खेलने को तैयार हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 12.5 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीदकर उन्हें अपने टीम का कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से ऑक्शन में पैट कमिंस, टिम साउदी, नीतीश राणा और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया है। इसके अलावा केकेआर ने इस ऑक्शन में एलेक्स हेल्स, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद नबी, उमेश यादव और सैम बिलिंग्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी खरीद कर अपने टीम को संतुलित करने का प्रयास किया है।

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों का कार्यक्रम

· 26 मार्च, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 30 मार्च, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)

· 1 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 6 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)

· 10 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दोपहर 3:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)

· 15 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)

· 18 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)

· 23 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, दोपहर 3:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)

· 28 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 2 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)

· 7 मई, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)

· 9 मई, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)

· 14 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)

· 18 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar