चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स पर जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कप्‍तानी के लिए मुंबई इंडियंस को श्रेय दिया

गुजरात टाइटंस ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 7 विकेट से हराया
गुजरात टाइटंस ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को 7 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्‍व वाली गुजरात ने टूर्नामेंट के 62वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) को 5 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हराया।

मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

गुजरात की यह टूर्नामेंट में 10वीं जीत रही। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के कप्‍तान के रूप में सफलता का श्रेय मुंबई इंडियंस को दिया है। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मैच जल्‍दी खत्‍म करने से आपको अतिरिक्‍त अंक नहीं मिलते तो जीतना महत्‍वपूर्ण है।'

अपनी कप्‍तानी के बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, 'मैंने सही काम किया क्‍योंकि पिछली फ्रेंचाइजी के लिए खेला था जहां खिलाड़‍ियों को काफी जिम्‍मेदारी दी गई थी। मुझे जिम्‍मेदारी उठाना पसंद है और इससे मुझे मदद मिली। हमने पहले जो किया, वैसा करने से मुझे मदद मिली।'

हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा की भी जमकर तारीफ की। पांड्या ने कहा, 'आशीष नेहरा और मेरी मानसिकता काफी समान है। हम ज्‍यादा कुछ नहीं कहने के बावजूद समझ जाते हैं। हम देखेंगे कि अगर किसी खिलाड़ी को आराम की जरूरत हुई तो देंगे, वरना अपनी लय को बरकरार रखेंगे। प्रमुख टीम को जोश से भरे रहना जरूरी है। अगर तेज गेंदबाजों को आराम करना हुआ तो हम रोटेट करेंगे, वरना मैं इसी टीम के साथ खेलना पसंद करूंगा।'

गुजरात टाइटंस की टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुरुवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेलेगी। इसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर पहले क्‍वालीफायर में हिस्‍सा लेगी।

Quick Links