हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, हार्दिक ने अपनी ऑलराउंड शैली और साथ में कप्तानी से आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है।
पता हो कि पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2022 से पहले अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और फिर मैदान में वापसी की। आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बल्ले व गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया और फिर कप्तानी से टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व का दम है कि गुजरात टाइटंस की टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ आईपीएल 2022 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। गुजरात टाइटंस का रविवार को मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से पुणे के एमसीए स्टेडियम में होगा। सीएसके की टीम इस समय संघर्ष के दौर से गुजर रही है। रविंद्र जडेजा के नेतृत्व वाली सीएसके ने पांच में से केवल एक मैच में जीत दर्ज की है।
सीएसके के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने 'प्रमुख आदमी' और आदर्श एमएस धोनी के साथ का फोटो शेयर किया है। हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'माई मेन मैन (मेरा प्रमुख आदमी)।'
हार्दिक पांड्या ने मौजूदा आईपीएल में अब तक पांच मैचों में 228 रन बनाए हैं, जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी लिए।
हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ अपने समय के दौरान चार आईपीएल खिताब जीते थे। मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को ड्राफ्ट के जरिये हासिल किया था।
वहीं एमएस धोनी ने मौजूदा सीजन की शुरूआत से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दिया और रविंद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान बनाया गया।