"केएल राहुल की कप्तानी से काफी प्रभावित हूँ", लखनऊ टीम के मालिक की बड़ी प्रतिक्रिया

लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है
लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है

आईपीएल (IPL 2022) में दो नई टीमें हिस्सा लेने जा रही है, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ फ्रैंचाइज़ी का नाम शामिल है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले दोनों टीमों ने आधिकारिक तौर पर अपने 3-3 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। अहमदाबाद की तरफ से हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल खेलते हुए नजर आयेंगे, तो लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul), मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ ने केएल राहुल को कप्तान के रूप में भी चुना है, जिसपर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स के शो आईपीएल सेलेक्शन डे में कहा है कि, 'हां, केएल कप्तान होंगे। मैं उनकी न केवल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग क्षमताओं से इम्प्रेस हूँ बल्कि केएल राहुल की कप्तानी से भी काफी प्रभावित हूँ। केएल राहुल एक बेहतरीन लीडर के रूप में उभरेंगे और उनके पास बड़े स्तर पर सफल होने के लिए आवश्यक सब कुछ मौजूद है। वह एक खिलाड़ी और एक लीडर के रूप में परिपक्व हो रहें हैं इसलिए उन्होंने कहा कि मैं टीम का नेतृत्व करना चाहता हूँ।'

Ad

लखनऊ टीम का कप्तान बनने के बाद केएल राहुल की बड़ी प्रतिक्रिया

लखनऊ आईपीएल टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किये गए वीडियो में राहुल ने कहा कि सभी को हेल्लो, सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि नई लखनऊ टीम का हिस्सा बनना कितना बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने और मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं मिस्टर संजीव गोयनका को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि मैं आरपीएसजी समूह का हिस्सा हूं। मैं लखनऊ के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और ऐसा क्रिकेट खेलूंगा जो सभी का मनोरंजन करे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications