"मुझे इस स्‍टेडियम से प्‍यार है", मौजूदा आईपीएल में तीसरा शतक जमाने के बाद जोस बटलर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जोस बटलर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मौजूदा आईपीएल का अपना तीसरा शतक जमाया
जोस बटलर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मौजूदा आईपीएल का अपना तीसरा शतक जमाया

जोस बटलर (116) (Jos Buttler) ने शुक्रवार को एक बार फिर तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बनाया। 65 गेंदों में 9 चौके और इतने ही छक्‍के की मदद से बटलर ने मौजूदा आईपीएल (IPL 2022) में अपना तीसरा शतक जमाया।

Ad

बटलर की पारी की मदद से राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 222 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बना सकी।

जोस बटलर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद बटलर ने बताया कि उन्‍होंने अपनी पारी का आनंद उठाया और वानखेड़े स्‍टेडियम से उनका गहरा लगाव है।

मैच के बाद जोस बटलर ने कहा, 'विशेष शतक रहा। मैंने अपनी पारी का भरपूर आनंद उठाया। मेरे लिए वानखेड़े पर शतक जमाना विशेष रहा। मुझे इस स्‍टेडियम से प्‍यार है। मेरा आईपीएल का पहला सीजन मुंबई इंडियंस के साथ था। यहां का माहौल शानदार है और मुझे ये काफी पसंद है।'

जोस बटलर इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उनका मानना है कि वो इसे जिंदगी भर जारी रखना चाहते हैं। इंग्लिश बल्‍लेबाज ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म का आनंद उठा रहा हूं और इसे जारी रखने की कोशिश करूंगा। ऐसा लगता है कि फॉर्म को बोतल में कैद कर लूं और इसे जारी रखूं।'

बटलर ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के प्रति अपना लगाव दिखाया और साथ ही बताया कि क्‍या रणनीति अपनाकर शतक जमा सके। रॉयल्‍स के ओपनर ने कहा, 'मुझे अपनी टीम से प्‍यार है। हमारे पास काफी मजबूत टीम है। टूर्नामेंट के आधे चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर होना शानदार है। हम पूरे टूर्नामेंट में ऐसा फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। पहले ओवर में गेंद स्विंग हो रही थी। तब मुझे लगा कि मैं अच्‍छे टच में नहीं हूं। आप बस दबाव सोखने का प्रयास करते हैं।'

बटलर ने आगे कहा, 'आप लगातार विश्‍वास रखिए कि एक गेंद आपको क्रीज पर जमा देगी। एक बार आप उस स्थिति में पहुंच गए तो विश्‍वास लौट आता है। हम अच्‍छी साझेदारी करने में कामयाब रहे। देवदत्‍त पडीक्कल ने दूसरे छोर पर शानदार बल्‍लेबाजी की। 12 ओवर तक विकेट नहीं खोने के बाद लगा कि यह आक्रमण करने का सही समय है और दिल्‍ली पर दोबारा दबाव डालें।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications