प्‍लेयर ऑफ द मैच कगिसो रबाडा ने बताया कि सबसे ज्‍यादा खुशी किस चीज की हुई

कगिसो रबाडा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए
कगिसो रबाडा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मंगलवार को 8 विकेट से हराया। पंजाब की जीत में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की भूमिका अहम रही, जिन्‍होंने 4 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज रबाडा ने अहम समय पर गुजरात को झटके दिए और उन्‍हें कम स्‍कोर पर रोकने में प्रमुख भूमिका अदा की।

कगिसो रबाडा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। तेज गेंदबाज ने मैच के बाद कहा कि उन्‍हें अपने प्रदर्शन से ज्‍यादा खुशी इस बात की है कि टीम आखिरकार जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।

रबाडा ने कहा, 'आखिरकार हम जीत गए। टूर्नामेंट में निरंतर बेहतर नहीं प्रदर्शन कर पा रहे थे। हमें लगा कि लगातार मैच जीतने होंगे। हमें पहले गेंदबाजी करना पड़ी, जिसकी हम आदत डाल चुके हैं। हमारे सभी गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन करके गुजरात को 143 रन के स्‍कोर पर रोका।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारे बल्‍लेबाजों ने आसानी से लक्ष्‍य हासिल किया। दिन के अंत में आपको गेंदबाजों के एक ईकाई के रूप में गेंदबाजी करने की जरूरत होती है और एक टीम के रूप में हमारे लिए यह मैच अच्‍छा रहा।'

रबाडा ने अपने साथी गेंदबाज अर्शदीप की भी जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'उसने काफी मेहनत की है और विशेषकर अंतिम ओवरों में वो अपने प्रदर्शन से ये दिखा रहा है। वो कड़ी मेहनत कर रहा है और मैच की स्थिति को समझता है। उसके पास ज्‍यादा अनुभव नहीं है, लेकिन वो फिर भी अपनी शैली का उपयोग हर मैच में करने का प्रयास करता है।'

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'वो हर स्थिति में सवाल पूछता है। उसके सवाल जायज होते हैं। इससे समझ आता है कि वो कहां गेंदबाजी करना चाहता है और क्‍या करना चाहता है। मैं उसके लिए ज्‍यादा कुछ नहीं कहूंगा।'

रबाडा ने बताया कि उनके मन में पांच विकेट लेने का ख्‍याल नहीं आया जबकि उन्‍होंने जब चौथा विकेट लिया तो उसके बाद उनके स्‍पेल की तीन गेंदें बची थी। इस बारे में बात करते हुए रबाडा ने कहा, 'आप लालची नहीं हो सकते हैं। आपको प्रक्रिया पर ध्‍यान देना होता है। अगर आपको विकेट मिला, तो अच्‍छी बात है। बस जो कर रहे हैं, उसे लगातार करने की कोशिश करें। मैंने भी यही किया। जब तक हम जीत रहे हैं, तब तक बढ़‍िया है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel