लखनऊ की दिल्‍ली पर जीत के बाद केएल राहुल ने आयुष बदोनी की जमकर की तारीफ

आयुष बदोनी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ छोटी सी पारी में अपनी उपयोगिता साबित की
आयुष बदोनी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ छोटी सी पारी में अपनी उपयोगिता साबित की

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को जब भी इस खिलाड़ी की जरूरत पड़ी। इन्‍होंने बेहतर प्रदर्शन करके खुद को साबित किया। युवा आयुष बदोनी (Ayush Badoni) जल्‍द ही अपना नाम बना चुके हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुरुवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के खिलाफ आयुष ने शानदार पारी खेलकर लखनऊ को कड़े मुकाबले में जीत दिलाई।

बदोनी ने मुश्किल से मैच में तीन गेंदों का सामना किया, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्‍होंने तीन गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 10 रन बनाए। आयुष को मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक जब भी मौका मिला, तो उन्‍होंने बेहतर करके दिखाया है।

लखनऊ की दिल्‍ली पर जीत के बाद कप्‍तान केएल राहुल ने युवा आयुष बदोनी की जमकर तारीफ की। राहुल ने बदोनी से लगातार कड़ी मेहनत करने और नम्र बने रहने की गुजारिश की है।

राहुल ने मैच के बाद कहा, 'आयुष बदोनी जब भी बल्‍लेबाजी करने गया तो हर बार धैर्य रखा और हमारे लिए दबाव में भी प्रदर्शन किया। उनके लिए शानदार सीख रही। उनके लिए जरूरी है कि लगातार कड़ी मेहनत करे और नम्र बना रहे।'

वहीं मैच के बारे में बात करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पावरप्‍ले ऐसी चीज है, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। हमने काफी लड़ाई की, लेकिन यह सब पावरप्‍ले के बाद किया। गेंदबाजों के बीच अच्‍छी बातचीत हुई और वो जानते थे कि किस लाइन या लेंथ पर गेंद डालना है। उन्‍होंने इसे अच्‍छे से उपयोग किया।'

राहुल ने आगे कहा, 'हम बस यह जानना चाहते थे कि कितने लक्ष्‍य का पीछा करना है। टीमों के दिमाग में ओस का पहलु जरूर था और इसी कारण हर कोई टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहता है। पिछले मैच में यहां ज्‍यादा ओस नहीं थी और हम भाग्‍यशाली थे। आज काफी ज्‍यादा ओस थी और मेरे ख्‍याल से सभी को लक्ष्‍य का पीछा करना पसंद था।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now