राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी हार मिलने के बाद योजना में कमी बताते हुए कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान 

राहुल की टीम ने तीन रन से गंवाया मैच (Photo Credit: IPL)
राहुल की टीम ने तीन रन से गंवाया मैच (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ करीबी हार मिली थी। इस मैच में लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन राजस्थान की ओर से जबरदस्त वापसी देखने को मिली थी। हार के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का कहना है कि 20 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद भी उन्हें मैच जीतने का भरोसा था। उन्होंने आगे कहा,

जाहिर तौर पर हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो हमें मिल नहीं पाई। अंत में मार्कस स्टोइनिस ने मैच को करीब ले जाकर अच्छा काम किया और सीजन के पहले मैच में ऐसा करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। अंत में हम अपने प्लान को अमल में नहीं ला सके और आज के समय में यदि आप अपना प्लान मिस करते हैं तो बल्लेबाज आपको मुश्किल में डालेंगे। एक खराब मैच चीजें नहीं बदल सकता और यह हमारे लिए सीखने वाली चीज रही।

बोल्ट की गेंद और स्टोइनिस को अंत तक रोकने पर क्या बोले राहुल?

राहुल को ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड किया था। यह गेंद गिरने के बाद इतनी तेजी से अंदर आई थी कि राहुल के कुछ समझने से पहले ही यह स्टंप्स को उड़ा चुकी थी। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। इन दोनों चीजों के लिए राहुल ने कहा,

मैंने बोल्ट की उस गेंद को नहीं देखा। यदि मुझे गेंद दिखी होती तो मैं इसके बारे में कुछ करता। यह शानदार गेंद। स्टोइनिस को रोकना हमारा प्लान था क्योंकि हम जानते हैं कि वह आखिरी पांच ओवर्स में काफी खतरनाक हो सकते हैं। हमारे पास काफी ऑलराउंडर हैं तो हम अपनी बल्लेबाजी में लगातार बदलाव कर सकते हैं। हम खुद को ऐसा बनाना चाहते हैं कि कोई हमारे बारे में अंदाजा ना लगा सके।

Quick Links