ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस ने दूसरे दिन अपनी तबियत पर दी बड़ी अपडेट, IPL ने शेयर किया वीडियो

Rahul
नीलामीकर्ता ह्यू एडमिडेस मेडिकल कंडीशन बिगड़ने के चलते अचानक मंच से गिर गए थे
नीलामीकर्ता ह्यू एडमिडेस मेडिकल कंडीशन बिगड़ने के चलते अचानक मंच से गिर गए थे

बैंगलोर में चल रहे आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर धन वर्षा देखने को मिली जहाँ एक तरफ सभी टीमें नए-नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके खुश थे, तो नीलामी के बीच में एक हादसा भी देखने को मिला। आईपीएल (IPL) नीलामी में उस समय चिंताजनक स्थित पैदा हो गई जब ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस (Hugh Edmeades) फर्श पर गिर गए। एक बार तो हर कोई हैरान हो गया था कि यह कैसे हुआ। इस बीच नीलामी को बीच में रोक दिया गया और मेडिकल टीम को बुलाया गया। टीवी प्रेजेंटर चारु शर्मा (Charu Sharma) को आगे की नीलामी प्रक्रिया का जिम्मा दिया गया।

आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन की शुरुआत में चारु शर्मा ने ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस की तबियत को लेकर जानकारी दी। साथ ही एक वीडियो भी आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया है, जिसमें ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस ने कहा है कि, 'जैसा कि आप देख रहे हैं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। लेकिन मुझे लगा कि मैं 100 प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगा, जो कि बीसीसीआई, आईपीएल, बोली लगाने वालों और सबसे महत्वपूर्ण यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं हुआ है।'

ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस ने चारु शर्मा का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने आपातकाल में आकर कम समय के अन्दर इस बड़ी जिम्मेदारी को संभाला है। उन्होंने सन्दर्भ में आगे कहा है कि, 'साथ ही चारु का भी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने इतने कम समय में जिम्मेदारी को संभालने के लिए कदम रखा। क्योंकि कार्यक्रम चलते रहना चाहिए।'

इससे पहले कल ब्रिटिश नीलामीकर्ता अच्छा कर रहे थे लेकिन अचानक मंच से गिर गए। इस तरह नीलामी हॉल में भी हड़कम्प मच गया और हर कोई उनकी तरफ दौड़ा। नीलामी प्रबंधकों ने घटना के तुरंत बाद दोपहर के भोजन के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Rahul