आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में कई बार खिलाड़ियों के बीच झड़प होती हुई दिखी है। फिर चाहे वो मैदान पर हो या मैदान के बाहर लेकिन इस बार की नीलामी में एक ऐसा उदाहरण देखने मिला जो दो खिलाड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगा। क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) दोनों के बीच घरेलु क्रिकेट पर पिछले कुछ समय झगड़ा देखने को मिला था, जिसके चलते दीपक हूडा ने अपनी टीम बड़ोदा को छोड़ दिया था।
क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा को आईपीएल नीलामी में एक ही टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) ने क्रुणाल पांड्या को 8 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि दीपक हूडा को 5 करोड़ 75 लाख में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा है। ट्विटर पर लोगों ने लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इन दोनों खिलाड़ियों को एक ही टीम में वापस लाने का श्रेय दिया है।
क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा को एक ही टीम ने खरीदा, ट्विटर पर आये जबरदस्त रिएक्शन
(क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा इस समय : ये बात मैं डाइजेस्ट ही नहीं कर पा रहा हूँ)
(दीपक हूडा और क्रुणाल पांड्या एक अच्छा पेयर बनेगा, बड़ोदा से अलग हुए लखनऊ में एक हुए)
(क्रुणाल पांड्या एंड दीपक हूडा एक टीम में अश्विन और बटलर एक टीम में इस साल का आईपीएल ऑक्शन चाहे तो सलमान और विवेक ओबराय को भी अच्छा दोस्त बना दे )
(गौतम गंभीर ने क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा को एक ही टीम में शामिल किया : दंगे करवाएंगे क्या आप)
(क्रुणाल और हूडा एक टीम में फैन्स राईट नाउ: हे भगवान तेरी लीला अपरम्पार है)
(क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा का झगड़ा रुकवाने के लिए इन लड़कों ने 14 करोड़ का निवेश किया)
(क्रुणाल और हूडा ड्रेसिंग रूम में)
(लखनऊ ने क्रुणाल और हूडा को एक टीम में खरीदा)
(हूडा और क्रुणाल एक ही टीम में इस प्रकार)
(लखनऊ के लिए खेलते हुए क्रुणाल पांड्या)
(हूडा और क्रुणाल पांड्या एक ही ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ये क्या किया तुमने)
(लाइव सीन्स लखनऊ के ड्रेसिंग रूम से)