इशान किशन के लिए आईपीएल ऑक्शन में लगी चौंकाने वाली बोली को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Image source: Ishan Kishan/Instagram
Image source: Ishan Kishan/Instagram

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) के पहले दिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल इतिहास की नीलामी में अपनी सबसे बड़ी बोली लगाई है। मुंबई ने अपने पुराने विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को 15.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से बिड वॉर देखने को मिली। मुंबई ने अपने पुराने खिलाड़ी को वापस लाने का पूरा प्रयास किया और आक्रामक बिड लगाई।

Ad

इशान किशन को लेकर ट्विटर पर भी काफी चर्चा हुई है। मुंबई इंडियंस ने नीलामी के पहले दिन पहले खिलाड़ी के रूप में इशान किशन को ही अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले उनकी टीम में चार खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया था, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड मौजूद हैं।

इशान किशन के लिए लगी चौंकाने वाली बोली को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ad

(इशान किशन फ़िलहाल अब)

Ad

(यह पिक ऑफ़ द डे है इशान किशन के चेहरे पर आप एक बड़ी स्माइल देख सकते हैं लेकिन उनसे बड़ी स्माइल सूर्यकुमार यादव के चेहरे पर भी देखी जा सकती है)

Ad

(मुंबई इंडियंस इशान किशन के लिए : अरे हम सारे पैसे खर्च कर देंगे आपके लिए आप बात क्या करते हो)

Ad

(इशान किशन को मुंबई इंडियंस के द्वारा खरीदा गया उसके बाद हमारा रिएक्शन)

Ad

(भारतीय टीम के कैम्प में इशान किशन इस समय : मैं बच्चों से बात नहीं करता)

Ad

(इशान किशन अभी इस प्रकार)

Ad

(नीलामी में खरीदे जाने के बाद इशान किशन )

Ad

(मुंबई इंडियंस ने इशान किशन के लिए पैसे बचाए : हमको हमारा मकसद डेफिनेट हो गया है)

Ad

(ऑक्शन से पहले इशान किशन और बोली लगने के बाद इशान किशन)

Ad

(रोहित शर्मा, बुमराह, सूर्यकुमार यादव, इशान किसान, किरोन पोलार्ड सभी मुंबई में एक बार फिर वापस)

Ad

(मुंबई इंडियंस टू इशान किशन : जाने नहीं देंगे तुझे)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications