Create

आईपीएल ऑक्शन में KKR ने श्रेयस अय्यर को बनाया करोड़पति, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy - BCCI and IPL Websites
Photo Courtesy - BCCI and IPL Websites

आईपीएल नीलामी (IPL 2022 Auction) का पहला सेट खत्म हो चुका है। पहले सेट में 10 मार्की खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें सभी दिग्गज खिलाड़ियों पर करोड़ो रुपए खर्च किये गए। लेकिन इस सेट में सबसे महंगे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे, जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। श्रेयस अय्यर को लेकर कई टीमों ने रुचि दिखाई लेकिन अंत में बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मार ली है। कोलकाता ने श्रेयस अय्यर पर करोड़ो रुपए का निवेश किया हैं, क्योंकि टीम को एक अहम लीडर की जरूरत है जो खूबी श्रेयस अय्यर में नजर आती है।

श्रेयस अय्यर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी वापस टीम में शामिल कर लिया है। पैट कमिंस को 7 करोड़ 25 लाख में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। इन दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने से कोलकाता टीम अब एक मजबूत टीम नजर आ रही हैं। आगामी सीजन से पहले श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान भी बनाया जा सकता हैं, क्योंकि अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के फाइनल का सफ़र तय किया था।

KKR ने श्रेयस अय्यर को बनाया करोड़पति, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

(श्रेयस अय्यर को खरीदने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स : अय्यर से कुछ मैजिक ट्रिक्स सीखने को तैयार हैं)

Shreyas Iyer...🔥Let the battle begin.... https://t.co/2FTciSklhC

(श्रेयस अय्यर : पैसों के तालाब में डुबकी लगाते हुए)

@mufaddal_vohra Nothing just Shreyas Iyer going home: https://t.co/s7wol1Rzzr

(कुछ नहीं बस श्रेयस अय्यर आईपीएल नीलामी के बाद अपने घर जाते हुए )

kkr after buying shreyas Iyer for 12.25cr : https://t.co/czVdWJS1tI

(कोलकाता नाइट राइडर्स टू श्रेयस अय्यर : कुछ महंगा नहीं मिला तो सस्ते को ही महंगा बनाने खरीद लिया)

(कोलकाता टीम में श्रेयस अय्यर)

(श्रेयस अय्यर को खरीदने के बाद कोलकाता का रिएक्शन)

(करोड़ों रुपए आने के बाद श्रेयस अय्यर)

Shreyas Iyer and venkatesh Iyer for kkr #IPLMegaAuction https://t.co/5LJRubB8fE

(श्रेयस अय्यर एंड वेंकटेश अय्यर कोलकाता के लिए)

(श्रेयस अय्यर करोड़पति बनने के बाद)

(करोड़ो रुपए मिलने के बाद श्रेयस अय्यर : जलवा है हमारा यहाँ)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment