आईपीएल (IPL 2022) में दो नई टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी, जिसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का नाम शामिल है। आईपीएल नीलामी से पहले इन दोनों फ्रैंचाइज़ी ने तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। लखनऊ ने केएल राहुल, रवि बिश्नाई और मार्कस स्टोइनिस को शामिल किया, तो गुजरात ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को चयनित किया। लेकिन अब यह दोनों टीम बेहतरीन स्क्वाड चुनने की उम्मीद में नीलामी में खिलाड़ियों को खरीद रही हैं।
आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन हुए लंच तक गुजरात टाइटन्स दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने चार खिलाड़ियों को खरीद लिया है। गुजरात ने जेसन रॉय और मोहम्मद शमी के रूप में टीम में दो दिग्गज खिलाड़ी शामिल किये हैं, तो लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, जेसन होल्डर और मनीष पांडे को टीम में चुना है।
दीपक हूडा को 5 करोड़ 75 लाख, जेसन होल्डर को 8 करोड़ 75 लाख, मनीष पांडे को 4 करोड़ 60 लाख और क्विंटन डी कॉक को 6 करोड़ 75 लाख में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा है। जबकि गुजरात ने मोहम्मद शमी को 6 करोड़ 25 लाख और जेसन रॉय को 2 करोड़ में खरीदा है।
आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ और गुजरात ने खरीदे प्रमुख खिलाड़ी, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
(लखनऊ टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक)
(भरोसा ही नहीं हुआ जब जेसन रॉय के लिए गुजरात टाइटन्स के अलावा किसी ने बोली नहीं लगाई, स्टील डील दो करोड़ में )
(जेसन होल्डर ने ऑक्शनियर को एमिनम बना दिया है)
(स्टीव स्मिथ देखते हुए कि सभी टीम जेसन होल्डर को खरीदने के लिए लड़ रही हैं)
दीपक हूडा को करोड़ों रुपए मिलने के बाद क्रुनाल पांड्या : भगवान ने पैसे बनायें ही क्यों)
(मनीष पांडे को बिकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के फैन्स)
(लखनऊ टीम के बेहद ही संतुलित टीम का निर्माण करती हुई)
(बहुत बढ़िया लखनऊ, राहुल, होल्डर, डी कॉक, रवि, स्टोइनिस, मनीष अभी तक अच्छा किया है)