Create

आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ और गुजरात ने खरीदे प्रमुख खिलाड़ी, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy - BCCI and IPL Websites
Photo Courtesy - BCCI and IPL Websites

आईपीएल (IPL 2022) में दो नई टीमें पहली बार हिस्सा लेंगी, जिसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का नाम शामिल है। आईपीएल नीलामी से पहले इन दोनों फ्रैंचाइज़ी ने तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। लखनऊ ने केएल राहुल, रवि बिश्नाई और मार्कस स्टोइनिस को शामिल किया, तो गुजरात ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को चयनित किया। लेकिन अब यह दोनों टीम बेहतरीन स्क्वाड चुनने की उम्मीद में नीलामी में खिलाड़ियों को खरीद रही हैं।

आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन हुए लंच तक गुजरात टाइटन्स दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने चार खिलाड़ियों को खरीद लिया है। गुजरात ने जेसन रॉय और मोहम्मद शमी के रूप में टीम में दो दिग्गज खिलाड़ी शामिल किये हैं, तो लखनऊ ने क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, जेसन होल्डर और मनीष पांडे को टीम में चुना है।

दीपक हूडा को 5 करोड़ 75 लाख, जेसन होल्डर को 8 करोड़ 75 लाख, मनीष पांडे को 4 करोड़ 60 लाख और क्विंटन डी कॉक को 6 करोड़ 75 लाख में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा है। जबकि गुजरात ने मोहम्मद शमी को 6 करोड़ 25 लाख और जेसन रॉय को 2 करोड़ में खरीदा है।

आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ और गुजरात ने खरीदे प्रमुख खिलाड़ी, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(लखनऊ टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक)

Can't believe no one bid for Jason Roy except Gujarat Titans. Steal deal in 2cr.

(भरोसा ही नहीं हुआ जब जेसन रॉय के लिए गुजरात टाइटन्स के अलावा किसी ने बोली नहीं लगाई, स्टील डील दो करोड़ में )

Jason Holder turned the auctioneer to Eminem. #IPLAuction

(जेसन होल्डर ने ऑक्शनियर को एमिनम बना दिया है)

Steve Smith Watching teams fight for Jason Holder #IPLMegaAuction2022 https://t.co/TULFCZ0bTB

(स्टीव स्मिथ देखते हुए कि सभी टीम जेसन होल्डर को खरीदने के लिए लड़ रही हैं)

Deepak Hooda sold at 5.75 CroreMeanwhile#IPLMegaAuction2022 https://t.co/eonNTQn5tN

दीपक हूडा को करोड़ों रुपए मिलने के बाद क्रुनाल पांड्या : भगवान ने पैसे बनायें ही क्यों)

Manish Pandey sold to Lucknow Super GiantsSRH fans -#OrangeArmy #IPLAuction https://t.co/Uw03wgybAq

(मनीष पांडे को बिकने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के फैन्स)

@LucknowIPL is already looking a balanced core group with.. 1. De kock (Wk)2. Rahul (C)3.Manish Pandey4. Marcus Stoinis5.6.Deepak Hooda7.Jason Holder 8.9.10.11. Ravi bishnoi. #IPLAuction #IPLMegaAuction2022

(लखनऊ टीम के बेहद ही संतुलित टीम का निर्माण करती हुई)

Well done lucknow.. Rahul, Holder, Quinton, hooda, Ravi bishnoi, Stoins, Manish Pandey Abhi tak toh acha Kiya h

(बहुत बढ़िया लखनऊ, राहुल, होल्डर, डी कॉक, रवि, स्टोइनिस, मनीष अभी तक अच्छा किया है)

IPL teams after learning deepak hooda is in capped players list#IPLAuction #IPLMegaAuction2022 https://t.co/HMILqd2IbK

Lucknow Supergiants owner confirms that Quinton de Kock will Open with KL Rahul and he will be our second Wicketkeeper.

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment