आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत होने में दो हफ़्तों से भी कम समय रह गया है। हाल ही में मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी टीम की नई जर्सी का अनावरण किया था। लेकिन आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने जा रही गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने भी अपनी जर्सी को लॉन्च कर दिया है। जर्सी अनावरण के मौके पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और सपोर्ट स्टाफ से विक्रम सोलंकी मौजूद रहे। साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहें हैं।बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और हार्दिक पांड्या ने बजर दबाकर एक अलग अंदाज़ में जर्सी को लॉन्च किया लेकिन इससे पहले गुजरात टाइटन्स के इस कार्यक्रम में गुजरात राज्य की संस्कृति की झलक देखने को मिली। गुजरात टाइटन्स की यह जर्सी काफी अलग और बेहतरीन नजर आ रही है।Sportskeeda@SportskeedaGujarat Titans have unveiled their jersey GT fans, on a scale of 1-10, where do you rate the jersey? 🤔#GujaratTitans #IPL #IPL20227:50 AM · Mar 13, 20221025Gujarat Titans have unveiled their jersey 👕GT fans, on a scale of 1-10, where do you rate the jersey? 🤔#GujaratTitans #IPL #IPL2022 https://t.co/P4KeaAKAHHआगामी आईपीएल में नई टीम गुजरात टाइटंस की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। बीसीसीआई द्वारा घोषित आईपीएल 2022 के शेड्यूल के अनुसार गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 28 मार्च को शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है।गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को सबसे मंहगे खिलाड़ी के रूप में 10 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके अलावा भारतीय स्पिन बॉलिंग आलराउंडर राहुल तेवतिया भी 9 करोड़ रुपए की चौंकाने वाली कीमत पर खरीदे गए। इतना ही फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, गुरकीरत सिंह मान, वरूण आरोन, अल्जारी जोसेफ जैसे अनुभवी खिलड़ियों को भी खरीदा है।आईपीएल 2022 के लिए गुजरात टाइटंस टीमशुभमन गिल, मैथ्यू वेड, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, गुरकीरत मान, डॉमिनिक ड्रैक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, लोकी फर्ग्युसन, नूर अहमद, वरुण आरोन, अल्जारी जोसेफ, रहमानुल्लाह गुरबाज़।