राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को पांच विकेट से हराया और आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। संजू सैमसन (Sanju Samson) के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही और अब पहले क्वालीफायर में उसका सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से होगा।
ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मोइन अली ने केवल 19 गेंदों में अर्धशतक जमाकर सीएसके को 6 ओवर में 75 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया था। तब लग रहा था कि सीएसके 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की और येलो ब्रिगेड को 20 ओवर में 150/6 के स्कोर पर रोक दिया।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने सीएसके को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई और 4 ओवर के अपने कोटे में केवल 20 रन देकर दो विकेट लिए। मैकॉय ने मोइन अली (93) और एन जगदीशन के विकेट लिए।
मैच के बाद मैकॉय ने बताया कि उनकी गेंदबाजी किसकी मदद से सुधरी। मैकॉय ने कहा, 'लसिथ मलिंगा ने मेरी काफी मदद की। उन्होंने नेट्स पर मुझे बहुत अच्छी टिप्स दी। उन्होंने मुझे कहा कि निरंतर प्रदर्शन करो। ज्यादा मत सोचो। अपने मिश्रण का उपयोग करो और प्रत्येक गेंद के लिए स्मार्ट बनो। मेरे ख्याल से मेरा गेंदबाजी प्रदर्शन अच्छा रहा। मेरी लाइन और लेंथ बेहतर थी। मैंने कम वाइड डाली और सभी चीजों पर नियंत्रण था।'
मैकॉय ने आगे कहा, 'पिच अच्छी थी। मगर नई गेंद ज्यादा फिसल रही थी। मेरे लिए पुरानी गेंद के साथ लेंथ और मिश्रण महत्वपूर्ण है।' मैकॉय ने कटर गेंद का बखूबी उपयोग किया। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से हाथ के पीछे से गेंद धीमी गति की डालने का अभ्यास कर रहा हूं। मैंने लगातार दो धीमी गति की गेंदें डाली और वह फिसल गई क्योंकि पसीना था और मैंने कहा कि मैं ऑफ कटर डालूंगा क्योंकि इससे गेंद पर अच्छी ग्रिप बन रही थी।'
मैच जीतने के बारे में बात करते हुए ओबेड मैकॉय ने कहा, 'हर कोई खुश है। हमने यहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और हमारा ध्यान अगला मैच जीतने पर है।'