पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ मोहसिन खान (Mohsin Khan) का 3 साल का कार्यकाल महत्वपूर्ण रहा था, भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मौजूदा तेज गेंदबाज ने आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के लिए एक भी मैच नहीं खेला हो लेकिन उन्होंने उस टीम में रहकर बहुत कुछ सीखा है। 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के अनुसार, मुंबई इंडियंस के नेट अभ्यास के समय ने मोहसिन को अपने कौशल को ठीक करने में मदद की होगी और वह अब उसी के लिए पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि, 'जब दुनिया आपको रोके तो समझना चाहिए कि आपमें काबिलियत है। मोहसिन खान को मुंबई इंडियंस ने मौके नहीं दिए। मैं कहना चाहूँगा कि भाई तेरे लिए अच्छा था की मुंबई इंडियंस ने तुझे नहीं खिलाया। क्योंकि आप दूसरी टीम के लिए अपनी तैयारियां कर रहे थे और आपने अभी 13 विकेट लिए हैं, जो कि कम है। इसलिए आज के बड़े मुकाबले में विकेट लें और अपना गुस्सा निकाले।'
जेसन होल्डर ने मोहसिन खान और आवेश खान की गेंदबाजी की तारीफ की
स्पोर्ट्सकीड़ा से हुई ख़ास बातचीत में जेसन होल्डर ने आवेश खान और मोहसिन खान की गेंदबाजी को लेकर अहम बयान दिया है। जेसन होल्डर से पूछा गया कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते आप किस प्रकार आवेश खान और मोहसिन खान की गेंदबाजी से प्रभावित हुए है? उन्होंने इस जवाब पर कहा कि, 'आवेश और मोहसिन दोनों ही अपने आप में उत्कृष्ट रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान काफी परिपक्वता दिखाई है, जो दो युवा तेज गेंदबाजों के लिए काफी सुखद है। वे बेहद आत्मविश्वासी हैं और उन्होंने लगातार बड़े मंच पर दबाव में प्रदर्शन किया है। यह उनके बारे में सबसे आशाजनक बात है। वे बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो उनके भविष्य के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी अच्छा है।'