गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने कहा कि फ्रेंचाइजी के प्रत्येक मैच में एक व्यक्तिगत खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और मुश्किल परिस्थितियों में यह टीम के लिए अच्छा है कि खिलाड़ी जिम्मेदारी उठाकर टीम को जीत दिलाए।
राहुल तेवतिया ने कहा, 'हमारे मैचों को देखिए। हर मैच में एक खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसा नहीं कि हम एक या तीन खिलाड़ियों पर निर्भर हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पहले मैच में मैं और मिलर, फिर अगले मैच में अभिनव मनोहर, फिर लोकी फर्ग्यूसन ने शानदार गेंदबाजी की और आखिरकार डेविड मिलर, जिन्होंने मैच फिनिश किया। यह टीम गेम है और टीम ज्यादा मायने रखती है। हम खुश हैं कि हमेशा कोई ऐसा रहा, जो मुश्किल समय का हिस्सा रहा और जिम्मेदारी उठाई।'
आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ मैच फिनिश किए, उनकी राजस्थान रॉयल्स के साथ भी मैच फिनिशर की छवि बनी थी। इस बारे में बात करते हुए तेवतिया ने कहा कि मैच जिताने से जिम्मेदारी आती है और यह अच्छा लगता है कि उनके रास्ते में जिम्मेदारी आई।
शेल्डन कॉटरेल और ओडियन स्मिथ जैसे वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामने करके लंबे-लंबे छक्के जमाने के बारे में बात करते हुए तेवतिया ने कहा कि वो ये नहीं देखते कि गेंदबाज कौन है, लेकिन उनका ध्यान गेंद को देखकर शॉट खेलने पर होता है।
ड्रेसिंग रूम कल्चर और दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने की बात पर तेवतिया ने जवाब दिया, 'ड्रेसिंग रूम में आपको कभी महसूस नहीं होगा कि कि आप स्टार्स में से एक हो। माहौल बहुत सहज है और सभी को बराबरी से देखा जाता है। मैदान में भी हम नहीं देखते कि कौन बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर रहा है। हम बस टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।'
इस बीच गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने कहा कि हेड कोच आशीष नेहरा ने उन्हें मार्गदर्शन देने में बड़ी भूमिका निभाई है। यश ने कहा, 'नेहरा मुझे लगातार बताते रहते हैं। मैंने अपनी लय हासिल की, जो कि अच्छा है। नेहरा काफी सपोर्ट करते हैं। वो मेरे लिए फायदेमंद है। मैंने उनसे बहुत चीजें सीखी, जो मुझे पहले नहीं पता थी। वो मेरी प्रगति चाहते हैं और इसका मुझ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।'