"अंपायर्स खेल नियंत्रित करते हैं", नो बॉल कंट्रोवर्सी पर राजस्‍थान रॉयल्‍स के कोच कुमार संगकारा ने तोड़ी चुप्‍पी

कुमार संगकारा ने कहा कि अंपायर्स खेल को नियंत्रित करते हैं
कुमार संगकारा ने कहा कि अंपायर्स खेल को नियंत्रित करते हैं

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) ने शुक्रवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 34वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को 15 रन से हराया। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का मानना है कि अंपायर्स खेल नियंत्रित करते हैं और वो नहीं बता सकते कि क्‍या स्‍वीकार्य है और क्‍या नहीं।

जोस बटलर का शतक और प्रसिद्ध कृष्‍णा के तीन विकेट की मदद से राजस्‍थान रॉयल्‍स ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए हाई स्‍कोरिंग मैच में दिल्‍ली को 15 रन से मात दी।

कुमार संगकारा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मेरे ख्‍याल से अंपायर्स खेल को नियंत्रित करते हैं। आईपीएल में काफी दबाव और टेंशन होती है। जब आपकी इस तरह की स्थिति हो तो चीजें किसी भी तरफ जा सकती हैं। मगर अंत में अंपायर्स स्थिति को नियंत्रित करते हैं। और खेल चलता रहता है। इस तरह मैं इस मामले को देखता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ बता सकूं कि क्‍या स्‍वीकार्य है या नहीं।'

दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स मुकाबले में आखिरी ओवर में नो बॉल को लेकर ड्रामा हुआ, जिसमें दिखा कि कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने अपने बल्‍लेबाजों को बाहर बुलाने का इशारा किया क्‍योंकि अंपायर ने नो बॉल नहीं दी थी।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आखिरी 6 गेंदों में 36 रन की जरूरत थी। रोवमैन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्‍के जड़े। तीसरी गेंद फुलटॉस रही, जिस पर पॉवेल ने मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जमा दिया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत और टीम प्रबंधन के मुताबिक यह नो बॉल थी।

कुमार संगकारा ने कहा, 'अंत में खिलाड़ी मैदान में खेल रहे हैं और अंपायर की जिम्‍मेदारी मुश्किल है। हम सपोर्ट स्‍टाफ के नाते खिलाड़‍ियों का समर्थन करते हैं और खेल खेलने देते हैं।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सात मैचों में पांच जीते और वह अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

Quick Links